संभल में देसी और विदेशी मुसलमानों के वर्चस्व की लड़ाई चल रही- विधानसभा में सीएम योगी का बड़ा दावा
यूपी विधानसभा में संभल हिंसा औऱ विवाद का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि यहां तुर्क और पठानों का विवाद चल रहा है.
CM Yogi In UP Assembly: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में हुई हिंसा पर यूपी विधानसभा में सरकार की बात रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि संभल में देसी और विदेशी मुस्लिमों के वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. सीएम ने कहा कि संभल में तुर्क और पठान का विवाद चल रहा है. सीएम ने पूछा कि क्या यह सच नही है कि देसी और विदेशी मुसलमान के वर्चस्व की लड़ाई है?
हाल ही 46 साल बाद खुले मंदिर के संदर्भ में सीएम ने कहा कि वहा खण्डित मूर्तियां मिल कैसे रही है बाबर औरंगदब की परम्परा इस देश में नहीं रहेगी. यहा तो राम कृष्णा और बुध की परम्परा रहेगी.
'अल्लाह हू अकबर कहने पर कोई हिंदू कहे कि...' सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा जुबानी हमला
संभल में 209 हिंदुओं की हत्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि 1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की हत्या हुई और एक भी बार निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं कहे गए. घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोगों ने निर्दोष हिंदुओं के बारे में दो शब्द नहीं कहे. 1978 में जो दंगा हुआ, एक वैश्य ने सबको पैसा उधार दे रखा था. दंगा होने के बाद हिंदू उनके घर में एकत्र होते हैं, उन्हें घेर लिया जाता है और उनसे कहा जाता है कि इन हाथों से पैसा मांगोगे, इसलिए पहले हाथ, फिर पैर, फिर गला काट दिया जाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सौहार्द की बात करने पर इन्हें शर्म नहीं आती है.उन्होंने कहा कि बजरंग बली का जो मंदिर आज निकल रहा है. 1978 से उस मंदिर को इन लोगों ने खुलने नहीं दिया. 22 कुएं किसने बंद किए थे. इन लोगों ने तनावपूर्ण माहौल बनाया. पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा, उसमें से एक भी बचने वाला नहीं है.