UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हो गई. सरकार ने सत्र के पहले दिन वित्त वर्ष 2022-23 का अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) सदन में पेश किया. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 33769 करोड़ रुपये की अनुपूरक अनुदान की मांगों को सदन में पेश किया. इसमें 1375684 लाख रुपये के राजस्व लेखे और 2001270.39 लाख रुपये के पूंजी लेखे शामिल हैं.


इसके पूर्व, सदन में पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर सत्तापक्ष और विपक्ष के विभिन्न सदस्यों ने शोक व्यक्त किया. अनुपूरक बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, इससे पहले दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शामली जनपद की  कैराना से निर्वाचित विधायक नाहिद हसन को शपथ दिलाई. 


चुनाव के दिन ही शुरू हुआ सत्र


बता दें कि सत्र की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब यूपी में एक लोकसभा और दो विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. मैनपुरी  सीट पर प्रत्याशी डिंपल यादव ने वोट डाला और इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी वोट डाल चुके हैं. मतदान के बाद उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमला किया. उधर, आजम खान और शिवपाल यादव भी सरकार समेत पुलिस और प्रशासन पर लगातार हमलावर हैं. इस बीच लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. सरकार को घेरने के लिए मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी पूरी कोशिश कर रही है. राजधानी में सपा विधायक यूपी सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरना दे रहे हैं. बता दें कि आज से ही यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है.


ये भी पढ़ें -


Watch: धर्मेंद्र यादव का बड़ा दावा- नाम और पद के साथ बताया कौन-कौन अधिकारी कर रहे वोटर्स को परेशान?