UP Assembly Winter Session: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh)  विधानसभा का शीतकालीन (Assembly Winter Session) सत्र 28 नवंबर को शुरू होगा. अयोध्या में हुई कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र की तारीख सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi Adityanath) ने बताई .ये शीत कालीन सत्र 4 से 5 दिनों का हो सकता है, जिसमें राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023 - 24 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेगी.


सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र बुलाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस बैठक में विधानसभा और विधान परिषद का सत्र आहूत करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया.


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होगा अनुपूरक बजट
योगी सरकार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस अनुपूरक बजट में लोगों को लुभाने की कोशिश करेगी .इस बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं को खासतौर पर लुभाने की कोशिश की जाएगी .इसके लिए धनराशि की व्यवस्था इस शीतकालीन सत्र में सरकार करेगी.इस बजट में अयोध्या की विकास योजनाओं के लिए भी खासा बजट देने की तैयारी है.सत्र के बाद मंजूर अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयकों को विधानमंडल के सत्र में पारित कराने की योजना भी सरकार की है.इसके अतिरिक्त औपचारिक और विधाई कार्य भी किए जाएंगे.


इस बार पेश हुआ था यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट
चालू वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में यूपी सरकार ने इस बार का अपना सबसे बड़ा बजट दिया था .यूपी सरकार ने फरवरी में पेश हुए बजट में 6,90,242.43 करोड रुपए का मूल बजट पारित किया था.इस बार का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के आधार पर संचालित होगा. योगी सरकार का प्रयास है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रुके विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए. कहा जा रहा है कि यह सत्र एक हफ्ते चल सकता है. माना जा रहा है कि, पहले दिन केवल विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर शोक जताने के बाद सत्र स्थगित हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी से मिले चंपत राय, दिया श्रीराम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' कार्यक्रम का दिया निमंत्रण