Watch: यूपी लाए जा रहे अतीक अहमद ने कहा- 'मैं अपनी सुरक्षा को लेकर संतुष्ट, कोर्ट का फैसला मानेंगे'
Sabarmati Jail To Prayagraj : राजस्थान के बिछीवाड़ा से रवाना होने से पहले अतीक अहमद ने योगी आदित्यनाथ सरकार से अपील करते हुए कहा कि उसके परिवार की महिलाओं और बच्चों का उत्पीड़न न करे.
Atiq Ahmed News : यूपी के हार्डकोर अपराधी अतीक अहमद को गुजरात (Gujrat) की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) यूपी लाया जा रहा है. उसे प्रयागराज (Prayagraj) के कोर्ट में पेश होना है. गुजरात से लाने के दौरान यूपी पुलिस (UP Police) की वैन राजस्थान (Rajasthan) के डुंगरपुर जिले के बिछीवाड़ थाने के पास खराब हो गई. इस कारण कुछ देर के लिए उसे थाने में ही रखा गया. वैन के ठीक होकर आने के बाद उसे यूपी पुलिस वहां से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई. इस दौरान अतीक अहमद को करीब ढाई घंटे तक थाने में ही रहना पड़ा.
अतीक अहमद ने क्या कहा?
डुंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा से रवाना होने से पहले पुलिस वैन में बैठे अतीक अहमद ने कहा कि उसे परिवार की महिलाओं और बच्चों को पुलिस परेशान नहीं करे. इस दौरान अतीक अहमद ने सुरक्षा के सवाल पर कहा कि वह इससे पूरी तरह संतुष्ट है. उसने कहा कि मैं अपनी सुरक्षा को लेकर संतुष्ट हूं. उसने कहा कि उसे गलत सजा दी गई है. वह निर्दोष है. इसके साथ ही अतीक अहमद ने कोर्ट पर भी भरोसा जताया है. उसने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वह उसे मानेगा.
योगी सरकार से की यह अपील
बिछीवाड़ा थाने से रवाना होने से पहले अतीक अहमद ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से अपील करते हुए कहा कि उसके परिवार की महिलाओं और बच्चों का उत्पीड़न न करे. इस दौरान अतीक अहमद ने मीडिया कर्मियों को भी धन्यवाद किया. उसने कहा कि मैं आपलोगों की मेहनत को देख कर पूरी तरह से संतुष्ट हूं. कोर्ट से जो फैसला होगा, मैं उसे मानूंगा. अतीक अहमद के इतना कहते ही वैन वहां से उदयपुर के लिए रवाना हो गई.
प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए अतीक अहमद के खिलाफ बी वारंट जारी किया था. यह वारंट यूपी पुलिस ने साबरमती जेल में तामील करा दिया था. अब उसे लाया जा रहा है. यहां पहुंचने के बाद पुलिस उसे एमपी एमएलए कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद पूछताछ के लिए उसकी रिमांड भी मांगेगी.
यह भी पढ़ें : Bareilly: पीएम मोदी की तारीफ में जमकर बोले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, कहा- 'भारत में मुसलमान बहुत...'