Atiq Ahmad Update: उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की बिना बुर्के (नकाब) की फोटो सामने आई है. इससे पहले पुलिस बुर्के की वजह से पोस्टर भी जारी नहीं कर पाई थी और शाइस्ता परवीन को ढूंढने में भी दिक्कत हो रही थी. पुलिस फरार चल रही शाइस्ता परवीन को तलाशने में जुटी हुई थी, लेकिन पुलिस के पास शाइस्ता परवीन की बिना बुर्के की कोई तस्वीर नहीं थी, जिसके बाद अब पुलिस के हाथ शाइस्ता परवीन की बिना बुर्के वाली फोटो लग गई है. 


पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को यह फोटो शादी की एक एलबम के जरिए मिली है, जिसमें शाइस्ता परवीन शादी का खाना खाते हुए नजर आ रही है. बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके 2 गनर की सरेआम हत्या के लिए अतीक अहमद समेत शाइस्ता को भी आरोपी माना गया है.


अतीक अहमद को प्रयागराज जेल में किया जा रहा ट्रांसफर


वहीं दूसरी ओर माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात से प्रयागराज ला रही है और पुलिस का काफिला गुजरात से निकल चुका है. वहीं पुलिस काफिले की लाइव ट्रैकिंग रोकने के लिए एहतियात बरत रही है और अतीक के साथ मौजूद 40 पुलिस कांस्टेबल के फोन बंद करा दिए गए हैं.


अतीक अहमद 28 मार्च को सुबह 11 बजे एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसको लेकर कोर्ट के जज दिनेश चंद्र शुक्ला ने साबरमती जेल अधीक्षक को आदेश दिया था. वहीं अतीक अहमद पर धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमे में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाना है. स्पेशल कोर्ट जज ने जेल अधीक्षक को आदेश दिया है कि अतीक अहमद की उपस्थिति सुनिश्चित करें और ऐसा करने में त्रुटि न की जाए.


यह भी पढ़ें:-


Prayagraj News: माफिया अतीक को गाड़ी पलटने का डर! रोड के जरिए प्रयागराज जाने से किया मना