यूपी में PFI के कई ठिकानों पर ATS और STF की छापेमारी, हिरासत में लिए गए एक दर्जन से ज्यादा नेता
यूपी में मंगवलार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों ATS और एसटीएफ (STF) ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को हिरासत में लिया है.
![यूपी में PFI के कई ठिकानों पर ATS और STF की छापेमारी, हिरासत में लिए गए एक दर्जन से ज्यादा नेता UP ATS and UP STF took more than a dozen Popular Front of India leaders into custody in raids Lucknow यूपी में PFI के कई ठिकानों पर ATS और STF की छापेमारी, हिरासत में लिए गए एक दर्जन से ज्यादा नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/75472774c8f301cef5fc3783dfe15d181664252934220369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: देशभर में बीते कुछ दिनों से लगातार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. पहले एनआईए (NIA) और ईडी (ED) ने इनके ठिकानों में छापेमारी की थी. जबकि यूप में एटीएस (UP ATS) ने भी छापेमारी की, वहीं मंगलवार को यूपी में एक बार फिर से पीएफआई के ठिकानों में रेड पड़ी है. इस बार राज्य भर में एक दर्जन से अधिक पीएफआई नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
देशभर में यूपी समेत आठ राज्यों में पीएफाई के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इसी दौरान यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाया है. इस अभियान के दौरान राज्यभर में छापेमारी में एक दर्जन से अधिक पीएफआई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. ये बीते कुछ दिनों में दूसरी बार है जब राज्यभर में छापेमारी हुई है. इससे पहले भी छापेमारी के बाद कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया गया था.
जांच के बाद ये हुआ था खुलासा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी समेत दूसरी एजेंसियों ने मंगलवार को दोबारा पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी दूसरे राउंड की बताई जा रही है. इससे पहले छापेमारी के बाद खुलासा हुआ था कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के टारगेट पर थी.
दरअसल, एनआईए ने इससे पहले की छापेमारी में कुछ अहम जानकारी मिलने का दावा किया था. इसी के आधार पर इस बार आठ राज्यों के 25 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. एनआईए समेत अन्य एजेंसियां आठ राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पीएफआई के कई सदस्यों को एजेंसियों ने हिरासत में भी लिया है. ATS की टीम ने पश्चिमी यूपी के मेरठ-बुलंदशहर समेत कई ठिकानों पर ये छापेमारी की है. इस दौरान कई लोग हिरासतम में लिए गए हैं और उनसे पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)