Aligarh Muslim University: यूपी एटीएस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र फैज़ान अख्तर (Faizan Akhtar) और अब्दुल समद (Abdul Samad) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पर 25-25 हजार के इनाम की घोषणा की है. एटीएस (ATS) का आरोप है कि ये दोनों छात्र सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म के जरिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और युवाओं को जिहाद के लिए बरगलाने का काम कर रहे थे. ये दोनों छात्र अभी फरार चल रहे हैं. 


एटीएस के मुताबिक अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के ये दोनों छात्र फैजान और अब्दुल कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल से जुड़े थे और जिहादी कार्यक्रमों में एक्टिव तौर पर काम कर रहे थे. ये सोशल मीडिया के जरिए राष्ट्रविरोधी पोस्ट करते थे और दूसरे युवाओं को जिहाद के लिए उकसाने का काम कर रहे थे. इनके मोबाइल फोन से भी देश विरोधी सामग्री मिली है. 


मामले की गहनता से जांच में जुटी एटीएस
यूपीएटीएस इस मामले की जांच में जुटी है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये दोनों भारत में किन-किन लोगों से जुड़े थे. इनके तार कहां-कहां तक फैले हुए हैं. ये दोनों आरोपी अभी फ़रार बताए जा रहे हैं. एटीएस लगातार इनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. सूचना मिलने पर संदिग्ध जगहों पर भी दबिश दी जा रही है. एटीएस इस मॉड्यूल के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.  


यूपी एटीएस द्वारा आईएसआईएस मॉड्यूल की विचारधारा से प्रभावित छात्रों पर 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा किए जाने के सवाल पर जब एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली से न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बात की तो उन्होंने कहा कि, "ये दोनों विश्वविद्यालय के छात्र हैं, लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार, ये लोग वीएम हॉल में नहीं रह रहे थे. हमें नहीं पता कि अगर वे गुप्त रूप से कहीं और रह रहे थे या नहीं"


Parliament Security Breach: लोकसभा में धुंआ फैलाने के आरोपी को पसंद था हिटलर? डायरी में हर पन्ने पर लिखा था- 'इंकलाब जिंदाबाद', खुले ये राज