लखनऊ: फ्रांस की घटना को लेकर लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन की साजिश रची जा रही थी. यूपी एटीएस ने लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके से एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काऊ मैसेज भेज कर प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा कर रहा था. फ़िलहाल एटीएस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से मिले तमाम व्हाट्सएप ग्रुप पर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी की बेटी ने किया हंगामा
गुरुवार देर शाम लखनऊ के हसनगंज के डालीगंज इलाके में मची अफरा-तफरी और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो उसी नईम सिद्दीकी के परिवार के हंगामे का है, जिसको यूपी एटीएस ने फ्रांस की घटना पर हिंसक प्रदर्शन फैलाने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस की टीम जब नईम सिद्दीकी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसकी बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता जैनब ने हंगामा खड़ा कर दिया. आरोप लगाया जाने लगा कि महिला संबंधी अपराध पर आवाज उठाने पर पुलिस परेशान कर रही है.
नईम सिद्दीकी गिरफ्तार
यूपी एटीएस की टीम दरअसल नईम सिद्दीकी को पूछताछ के लिए ले जाना चाहती थी, लेकिन बेटी जैनब ने हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया. पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाए जाने लगा, तो स्थानीय थाने की फोर्स को बुलाया गया. यूपी एटीएस की टीम हालात को देखते हुए बैरंग लौट गई. लेकिन शुक्रवार को यूपी एटीएस की टीम ने नईम सिद्दीकी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि नइम सिद्दकी के मोबाइल से आपत्तिजनक संदेश फॉरवर्ड किए जा रहे थे, तमाम व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं. लिहाजा मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें.
मेरठ: पश्चिमी यूपी के फरार डॉन बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे तक उखाड़े गये