UP ATS: अयोध्या में अगले साल होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्लीपर सेल खतरे की घंटी बजा रहे हैं. यूपी एटीएस ने 15 एजेंट और स्लीपर सेल को अरेस्ट कर आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरा है. गोरखपुर निवासी तारिक अतहर को यूपी एटीएस ने जुलाई में पकड़ा था. गुजरात एटीएस से मिले इनपुट के आधार पर तारिक अतहर की गिरफ्तारी हुई. तारिक अतहर की गिरफ्तारी से परिजन और मोहल्ले के लोग भी हैरान हैं. कोतवाली थानाक्षेत्र के खूनीपुर मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई भी बोलने को तैयार नहीं है. तारिक अतहर के घर पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे आने-जाने वालों की निगरानी कर रहे हैं. यूपी एटीएस ने 6 जुलाई को 21 साल के तारिक अतहर को धर दबोचा था. तारिक अतहर के पिता मोहम्मद शकील घासीकटरा मोहल्ला स्थित अंसार स्कूल में शिक्षक हैं. मोहल्ले के लोग पिता को शकील मास्टर के नाम से जानते हैं.
तारिक अतहर की गिरफ्तारी पर मोहल्ले में पसरा सन्नाटा
एबीपी न्यूज की टीम तारिक अतहर के घर पहुंची. घर के बाहर निकली महिला ने बात करने से इंकार कर दिया. उन्होंने शकील मास्टर से घर पर चार बजे मुलाकात करने की बात कही. मोहल्ले और आस-पड़ोस के लोग भी काफी डरे हुए हैं. इसलिए उन्होंने बात करने से मना कर दिया. पड़ोसी दुकानदार शहनवाज ने एबीपी न्यूज को बताया कि तारिक दुकान से सामान लेता रहा है. यूपी एटीएस के तारिक को गिरफ्तार करने पर उन्होंने हैरानी जताई. उन्होंने बताया कि तारिक दुकान पर चिप्स-टॉफी खरीदने आते रहे हैं.
अंसार स्कूल से पढ़ाई की है. परिवार में दो भाई और बहन के अलावा माता-पिता हैं. तारिक की गिरफ्तारी के बाद अन्य लोग भी हैरान हैं. गुजरात एटीएस की तरफ से मिले इनपुट के बाद तारिक को लखनऊ बुलाया गया था. पूछताछ के बाद तारिक को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया. यूपी एटीएस के मुताबिक पूछताछ में तारिक ने आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित होने और शरिया कानून लागू करने की कसम खाने की बात कुबूल की थी. तारिक पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म समेत टेलीग्राम के माध्यम से मुस्लिम युवाओं को ग्रुप बनाकर जोड़ने का आरोप है.
पूछताछ के बाद यूपी एटीएस ने किया था बड़ा खुलासा
यूपी एटीएस की पूछताछ में आईएसआईएस के आतंकियों से प्रभावित होने का खुलासा हुआ. बताया गया कि अबू बकर अल बगदादी के वीडियो भी तारिक देखता है. तारिक भारत में जिहाद और शरिया कानून लागू करने की वकालत करता है. उसने प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस की शपथ भी ली है. सीएए-एनआरसी आंदोलन के समय तारिक कट्टरपंथी हो गया था. यूसीसी कानून का विरोध करने के लिए उसने सबसे पहले युवाओं का ग्रुप बनाया.
आईएसआईएस आतंकियों की बंदूकें तारिक की पसंद रही हैं. गुजरात के पोरबंदर में पकड़ी गई महिला आतंकी सुमेरा बानू मोहम्मद हनीफ ने तारिक को ट्रेनिंग दी थी. यूसीसी कानून के विरोध में युवाओं को भड़काने का काम भी सौंपा गया था. शपथ लेने के बाद इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) आतंकवादी समूह का हिस्सा तारिक बन गया. यूपी एटीएस तारिक से जुड़े अन्य युवाओं की डिटेल खंगाल रही है.