शराब कांड: यूपी एटीएस के हाथ आए तस्कर, 30 लाख से ज्यादा की अवैध शराब बरामद
बाराबंकी शराब कांड के बाद एक्शन में आई यूपी एटीएस ने अवैध शराब के तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। ATS ने राम कुमार जोगी और नौशाद नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पास से 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। ATS ने अवैध शराब के तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान राम कुमार जोगी और नौशाद के रूप में हुई है। एटीएस ने तस्करों के पास से 30 लाख रुपये कीमत की 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की है।
बताया जा रहा है अवैध शराब हरियाणा और पंजाब से तस्करी कर लाई गई थी। ये गिरोह हरियाणा और पंजाब से अवैध शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करता था। ये शातिर गिरोह अवैध कारोबार के पैसों का ट्रांजेक्शन इंटरनेट व नेट बैंकिंग के माध्यम से करता था।
बाराबंकी शराब कांड ने ली 23 लोगों की जान
बता दें कि यूपी के बाराबंकी जिले में अवैध शराब पीने से अबतक 23 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद अब सीतापुर जिले से भी अवैध शराब कांड देखने को मिला है। जिसके बाद हरकत में आए पुलिस-प्रशासन ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। इस बीच बाराबंकी शराब कांड के दूसरे मुख्य आरोपी ठेकेदार दानवीर सिंह और उसको सहयोग करने वाला आबकारी इंस्पेक्टर राम तीरथ मौर्या गिरफ्तार कर लिया गया है। बाराबंकी जिला हॉस्पिटल से लेकर ट्रामा सेंटर लखनऊ और लोहिया हॉस्पिटल में अभी भी लगभग 5 दर्जन से अधिक लोग भर्ती है। जबकि एक दर्जन लोगों के आंखों की रोशनी जा चुकी हैं।
जहरीली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़
वहीं, बाराबंकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना रामनगर क्षेत्र के अन्तर्गत अमराई भुण्डगांव के एक मकान में अवैध मिलावटी जहरीली शराब बनाने का काला कारोबार होता था। पुलिस टीम के छापेमारी में देशी शराब, सैकड़ों नशे की टेबलेट, 4 बोरियों में भरा 200 किलो इफको यूरिया, पावर हाउस और विंडीज़ ब्रांड खाली रैपर, पावर हाउस और विंडीज़ ब्रांड की भरी व खाली शीशियां व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। अवैध शराब अमराई भुण्ड निवासी सुखदेव शर्मा के मकान के पास बने कमरे मे बनती। सुखदेव पंजाब का रहने वाला है, फिलहाल फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि कई वर्षों से सुखदेव शर्मा मिलावटी जहरीली शराब बनाने के गोरखधंधे में शामिल था।