Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में लगातार एटीएस की छापेमारी हो रही है. कई संदिग्ध को एटीएस गिरफ्तार कर पूछताछ करने और आईएसआई से जुड़े तार को खोलने में जुटी हुई है. एटीएस ने सबसे पहले सद्दाम को गिरफ्तार किया और उसके बाद मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया और इसके बाद मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों के बाद अब एटीएस ने मोहम्मद रईस के दोस्त मोहम्मद मुकीम को गिरफ्तार कर 10 दिन की रिमांड पर ले रखा है. यूपी एटीएस इन सभी आईएसआई से कनेक्शन की जांच कर रही है. 


तरबगंज विधानसभा क्षेत्र आतंकी गतिविधियों में शामिल संदिग्ध व संलिप्त होने का गढ़ बनता जा रहा है. सद्दाम शेख-मोहम्मद रईस और मोहम्मद तरबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, तो वहीं बीते दिनों पकड़ा गया सलमान वजीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एबीपी की टीम लखनऊ से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद मुकीम के घर पर पहुंची, जहां मुकीम के परिजनों से बात की. मुकीम की मां ने बताया कि उनका मेरा बेटा पुणे में चूड़ी दुकान में काम करता था और जरूरत पड़ने पर पांच हजार रुपये भेज दिया करता था. 


मां ने बेटे की गिरफ्तारी पर कही ये बात


मुकीम की मां ने कहा कि मेरे बेटे की दोस्ती मोहम्मद रईस से थी लेकिन मोहम्मद रईस मेरे घर पर नहीं आता जाता था. एक बार पुलिस आई थी कि मेरे बेटे को सरेंडर करने के लिए, तो मेरे बेटे ने लखनऊ में ही सरेंडर कर दिया था. मेरा बेटा ऐसी गतिविधियों में संलिप्त नहीं है. अब हम देश में रहते हैं, इस देश की रोटी खाते हैं. अब जो जांच में होगा वो जांच एजेंसी ही जाने. मोहम्मद मुकीम के घर में उसकी मां और उनकी भाभी रहती हैं. उसका भाई रोजी रोटी के लिए मुंबई में कारोबार करता है. मुकीम दसवीं क्लास तक पढ़ा है और उसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है.


मोहम्मद मुकीम की गिरफ्तार के बाद पूरे जिले में हड़कंप है और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में एटीएस पूरी कड़ी खोलते हुए और लोगों के नाम भी सामने ला सकती है. 


Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन की लगी लॉटरी! गुजरात के कारोबारी ने दिया नौकरी का ऑफर, मिलेगी इतनी सैलरी