UP News: यूपी ATS ने पाकिस्तान के जासूस मोहम्मद रईस को किया गिरफ्तार, ISI को देता था जानकारी
Gonda News: यूपी एटीएस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट रईस के मोबाइल का डाटा रिट्रीव करने में लगी हुई है. इसके साथ ही अरमान और सलमान की गिरफ्तारी के लिए भी एटीएस की टीम मुंबई रवाना हो गई है.
UP ATS Arrested ISI Agent: यूपी एटीएस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस टीम ने गोंडा जिले के रहने वाले मोहम्मद रईस को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मोहम्मद रईस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है और उसे लालच देकर आईएसआई का एजेंट बनाया गया था. गोंडा का रहने वाला रईस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहा था. एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ के बाद रईस की गिरफ्तारी की गई है. मुंबई के अरमान नामक युवक ने पाकिस्तानी एजेंट से रईस की बात कराई थी.
रईस को सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर रईस से जासूसी करवाई जा रही थी. कई सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भेजने के एवज में रईस को पंद्रह हजार रुपये भी मिले थे. रईस ने अपने दोस्त सलमान व अन्य लोगों को भी जासूसी के काम में लगाया था. भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार और बाबरी मस्जिद की शहादत की चर्चा कर युवकों को पाकिस्तानी जासूस बनाया गया. गोंडा का रहने वाला रईस आईएसआई हैंडलर्स के संपर्क में था. वहीं अब एटीएस रईस के मोबाइल का डाटा रिट्रीव करने में लगी हुई है. इसके साथ ही अरमान और सलमान की गिरफ्तारी के लिए भी एटीएस की टीम मुंबई रवाना हो गई है.
इस मामले को लेकर एटीएस ने बताया कि विभिन्न गोपनीय स्रोतों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी ISI के एजेंट द्वारा भारतीय नागरिकों को देश के विरूद्ध बरगला कर और अपने प्रलोभन में फंसाकर भारतीय सैन्य और सामरिक महत्व के स्थानों की गोपनीय व प्रतिषेधित सूचनाएं प्राप्त कर रहे हैं. इस सूचना की एटीएस की टीमों द्वारा लगातार जांच की जा रही थी. इस जांच में यह तथ्य सामने आए कि एक व्यक्ति मो. रईस पुत्र मो. हुसैन, निवासी: ग्राम- दीनपुरवा, थाना- तरबगंज, जिला- गोण्डा ISI का एजेंट बन चुका है और महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाओं को ISI के हैंडलर्स को उपलब्ध करवा रहा है. जिसके बदले में इसे धन प्राप्त हुआ है. मो. रईस को एटीएस मुख्यालय पर बुलाकर नियमानुसार पूछताछ की गई और उसके द्वारा भेजी गयी सूचनाओं के संबंध में जानकारी की गयी तो रईस संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया. वहीं गहनता से हुई पूछताछ में रईस ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.