Uttar Pradesh News: यूपी  एटीएस (UP ATS) ने हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े एक और आतंकी फिरदौस को गिरफ्तार किया है. दरअसल, एटीएस द्वारा गिरफ्तार आतंकी अहमद रजा से पूछताछ में फिरदौस का नाम सामने आया था. अहमद ने पूछताछ में एटीएस को बताया था कि आतंकी और जिहादी काम के लिए फिरदौस ने ही उसे आतंकी ट्रेनिंग के लिए अनंतनाग बुलाया था. इसी ने उसे आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में काम करने की कसम दिलाई थी. साथ ही इसी ने उसे हिजबुल की सदस्यता भी दिलाई थी. 


यहीं नहीं उसने बताया कि फिरदौस ने ही उसे अपने यहां  शरण भी दी थी. वहीं यूपी एटीएस को शनिवार को अभियुक्त फिरदौस की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है, जिसमें उससे पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही फिरदौस के मोबाइल को भी सीज कर लिया गया है और उसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजकर उसके डाटा एक्सट्रैक्शन का काम किया जा रहा है. यूपी एटीएस ने एटीएस थाने में चार अगस्त  को अभियुक्त अहमद रजा से पूछताछ की थी. पूछताछ में अभियुक्त फिरदौस अहमद का नाम सामने आया था, जोकि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के हालपूरा का निवासी है.


कोकरनाग ने किया गिरफ्तार
फिरदौस का नाम सामने आने के बाद यूपी एटीएस ने उसे जम्मू कश्मीर के उसके कोकरनाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसका मेडिकल कराकर उसकी ट्रांजिट डिमांड लेकर यूपी ले आई है. यूपी एटीएस ने इस बड़े अंतर राज्यीय ऑपरेशन को अंजाम दिया और यूपी और जम्मू पुलिस के समन्वय से इसे पूरा किया गया. अब यूपी एटीएस अगले 14 दिनों से उससे पूछताछ करेगी. साथ ही उसके हिजबुल से जुड़े नेटवर्क को और खंगालेगी. सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में बढ़ सकती है INDIA गठबंधन की मुश्किलें, इन 12 सीटों पर दावा ठोंकने की तैयारी में RLD