लखनऊ. यूपी एटीएस की टीम ने धर्मांतरण मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की है. धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी उमर गौतम और जहांगीर से पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस की टीम ने राहुल भोला, मन्नू और इरफान खान को गिरफ्तार किया है. मन्नू यादव को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. 


बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी एटीएस की टीम ने धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का खुलासा किया था. दिल्ली के जामिया नगर से मुफ्ती काजी जहांगीर आलम (निवासी जोगाबाई, जामिया नगर, नयी दिल्‍ली) और मोहम्‍मद उमर गौतम (निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर, नयी दिल्‍ली) को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. इन पर मूक-बधिर छात्रों और निर्धन लोगों को धन, नौकरी व शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप है.


पहले हिंदू था उमर गौतम
उमर गौतम पहले हिंदू था, लेकिन उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया और धर्मांतरण कराने में सक्रिय हो गया. एटीएस की पूछताछ में पता चला कि उमर करीब एक हजार गैर मुस्लिम लोगों को मुस्लिम धर्म में धर्मांतरित कर चुका है. ऐसे लोगों की उसने मुस्लिमों से शादी कराई है. यह अभियान जामिया नगर, नयी दिल्‍ली में संचालित इस्लामिक दावा सेंटर नामक संस्था के जरिये चलाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, उमर गौतम से पूछताछ में धर्मांतरण कराने की पुष्टि हुई है.




ये भी पढ़ें:



अखिलेश यादव का आरोप- जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में सीएम योगी ने की धांधली, 2022 में 350 सीटें जीतेगी सपा


1 जुलाई से शुरू नहीं होगी चारधाम यात्रा, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 7 जुलाई तक लगाई रोक