Lucknow ATS Arreat Two Accused: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने कट्टरपंथी विचारधारा वाले सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) के माध्यम से आतंकवादी संगठनों की विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इनमें से एक आरोपी कश्मीर (Kashmir) में एक आतंकवादी (Terrorist) के संपर्क में भी था. आरोप है कि ये दोनों सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी विचारधारा की पोस्ट शेयर करते थे और आतंकी विचारधारा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे थे. 


एटीएस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘इनमें से एक आरोपी गोंडा जिला का रहने वाला है. इसका नाम सद्दाम शेख हैं. जबकि दूसरा कश्मीर का रहने वाला है, जिसका नाम रिजवान खान है. एटीएस के मुताबिक सद्दाम शेख बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में काम करता था. सद्दाम सीमा पार से आतंकवादी संगठनों और दहशतगर्दों से काफी प्रेरित था और आतंकवादी गतिविधियों को समर्थके बनना चाहता था. यहीं नहीं इस विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए वो अक्सर सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी सोच वाली पोस्ट भी शेयर करता था.


यूपी एटीएस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


एटीएस के मुताबिक आरोपी सद्दाम को सोशल मीडिया मंच पर नफरत फैलाने वाले कट्टरपंथी पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सद्दाम सोशल मीडिया मंच पर कश्मीर के एक आतंकवादी के संपर्क में भी था. एटीएस की एक अन्य टीम ने कश्मीर के मूल निवासी रिजवान खान को गिरफ्तार किया. वह उन्नाव में एक मांस प्रसंस्करण कारखाने में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था.


बयान के मुताबिक, रिजवान खान आतंकवादी समूहों से प्रेरित है और सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी पोस्ट के माध्यम से उनकी विचारधारा को बढ़ावा देता था. लखनऊ के एटीएस थाने में रिजवान और सद्दाम के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की गई है. एटीएस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि ये दोनों किन-किन के संपर्क में थे. 


ये भी पढे़ं- Kedaranth: केदारनाथ मंदिर परिसर में लड़की ने किया प्रेमी को प्रपोज, घुटनों पर बैठकर पहनाई अंगूठी, वीडियो वायरल