UP News: यूपी एटीएस ने आतंकी गतिविधियों की साजिश के आरोप में दो व्यक्ति किए गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
UP Police: एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि धर्मांतरण के मामले में सरकार पूरी तरह से सख्त है. जोर- जबरदस्ती और गलत नीयत के साथ जबरन धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
![UP News: यूपी एटीएस ने आतंकी गतिविधियों की साजिश के आरोप में दो व्यक्ति किए गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस UP ATS arrested two accused trying to terrorist activities UP ADG Law and Order Prashant Kumar ann UP News: यूपी एटीएस ने आतंकी गतिविधियों की साजिश के आरोप में दो व्यक्ति किए गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/514435fe4aff2234597ca98b86053a691688401789648651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा कि आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का मकसद रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोप की पहचान सद्दाम और रिजवान के रुप में हुई है. इनके हैंडलर और संबंध संपर्कों को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण (Conversion) के आरोप में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. किसी भी सूरत में सरकार जबरन और गलत तरीके से धर्मांतरण को लेकर सख्त है.
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गेमिंग ऐप के जरिए बच्चों को बहला-फुसलाकर धीरे-धीरे सुनियोजित साजिश के तहत चीजें की गई हैं. इस संबंध में महाराष्ट्र से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में बताया कि यूपी एटीएस की टीम ने दो ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो लगातार ऑनलाइन रेडिकल विचारधारा को प्रचारित- प्रसारित कर रहे थे. वे खुद भी रेडिकलाइज रहे हैं. उनके पास से कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिनके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है. जो सूचना प्राप्त हुई है, उसे प्रेस के साथ शेयर किया गया है. आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.
पुलिस आरोपियों से ये जानने की कर रही कोशिश
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ को लेकर प्रशांत कुमार ने बताया कि उनका प्रयास है कि उन्हें पुलिस रिमांड में लिया जाए. उनके पास से जो भी सूचना प्राप्त हो सकती है. जिनसे उनके संबंध और संपर्क हैं, उनके हैंडलर के बारे में जानकारी हासिल की जा सके. वे किस मकसद से ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन कर रहे थे, इसका पर्दाफाश हो सके. उन्होंने बताया कि उसके पास से जो भी चीजें मिली है, यहां पर गड़बड़ी फैलाने की पूरी आशंका रही है. तथ्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है. आतंकी संगठनों से उनकी सांठगांठ को लेकर जांच की जा रही है.
धर्मांतरण कराने वालों कार्रवाई के दिए गए हैं निर्देश- प्रशांत कुमार
एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि धर्मांतरण के मामले में सरकार पूरी तरह से सख्त है. कोई भी व्यक्ति जो जोर- जबरदस्ती और गलत नीयत के साथ जबरन धर्मांतरण कराता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है. सभी जिलों को धर्मांतरण कराने वालों पर नजर रखने और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्य आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार- प्रशांत कुमार
आगे की योजना को लेकर एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गेमिंग ऐप के तहत बच्चों को बहला-फुसलाकर धीरे-धीरे धर्म विशेष की ओर सुनियोजित साजिश के तहत चीजें की गई है. इस संबंध में महाराष्ट्र से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. जो अन्य लोग इस कड़ी में आगे शामिल हैं, उनके विरुद्ध भी साक्ष्य एकत्र कर आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra: यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी, कांवड़ियों की सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)