UP: एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, जाली भारतीय मुद्रा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बांग्लादेश से जुड़े तार
ताजनगरी आगरा से यूपी एटीएस ने भारतीय जाली मुद्रा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो पश्चिम बंगाल के मालदा से जाली मुद्रा लेकर आ रहे थे. मालदा में ये जाली मुद्रा बांग्लादेश से आती है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा लाकर उसे उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में खपाने के आरोपी दो तस्करों को आगरा से गिरफ्तार किया है. एटीएस की तरफ से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक दस्ते को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के मालदा से भारी मात्रा में जाली भारतीय मु्द्रा की तस्करी की जा रही है. मामले की पड़ताल में बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा लाकर उसे उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खपाने वाला एक गिरोह प्रकाश में आया.
पांच लाख 97 हजार रुपये की जाली मुद्रा बरामद बयान के अनुसार एटीएस ने एक बेहद महत्वपूर्ण ऑपरेशन में इस गिरोह के दो सदस्यों तहसीन खान और मोहम्मद वसीम को रविवार को आगरा से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पांच लाख 97 हजार रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई. इस मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
बांग्लादेश से आती है जाली मुद्रा बयान के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो पश्चिम बंगाल के मालदा से जाली मुद्रा लेकर आ रहे थे. मालदा में ये जाली मुद्रा बांग्लादेश से आती है. गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करके उन्हें हिरासत में लिया जाएगा ताकि जाली मुद्रा की तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.
यह भी पढ़ें: