Aligrah News: उत्तर प्रदेश एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े दो सेल्फ रेडिक्लाइज्ड आतंकियों को गिरफ्तार कि है. यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित आतंकी अब्दुल अर्सलान और माज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं. यूपी एटीएस ने आरोपियों से ISIS का प्रतिबंधित साहित्य और पेन ड्राइव बरामद की है. आतंकियों ने आईएसआईएस की बैयत (शपथ) भी ले रखी है. इन दोनों पर दुनिया में खलीफाराज कायम करने के लिए जिहादी सेना बनाने का आरोप है. हैंडलर्स के निर्देशों पर यूपी में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.


प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव भी बरामद


यूपी एटीएस ने अलीगढ़ के अलग-अलग इलाकों से अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से आईएसआईएस और एक्यूआईएस से जुड़े तमाम आतंकी साहित्य बरामद हुए हैं. इसके अलावा आईएसआईएस के प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से देश विरोधी आतंकी विचारधारा के कई समूहों का खुलासा हुआ. कई समूह आईएसआईएस और एक्यूआईएस का प्रतिबंधित साहित्य आदान-प्रदान करते थे.


एएमयू के छात्र संगठन SAMU का भी सामने आया नाम


यूपी एटीएस ने आतंकियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जल्द ही आतंकियों को कस्टडी रिमांड में लेगी. इस मामले की गहराई से जांच करने पर यह पता चला कि पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों शाहनवाज और रिजवान के संबंध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संगठन SAMU से जुड़े कुछ छात्रों से हैं. जो ISIS की विचार धारा से गहराई से प्रेरित है और भारत विरोधी षडयंत्रों मे संलिप्त हैं. इस  संबंध में सही तथ्यों का संग्रह और साक्ष्य संकलन करते हु 121A/122 में 3 नवंबर को केस दर्ज हुआ था. दीपावली से पहले यूपी एटीएस द्वारा हुई कार्रवाई के कारण ही यह दोनों संदिग्घ आतंकी गिरफ्तार हुए हैं.


UP News: यूपी में 'डायल 112' के संविदा कर्मियों का हंगामा, अखिलेश यादव बोले- 'खजाना कौन खा जा रहा है'