Gonda ISI Agent Arrest: यूपी के गोंडा (Gonda) में लगातार एटीएस (ATS) जिले में छापेमारी कर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी हुई है. बीते दिनों गोंडा के सद्दाम शेख नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया था, जिसे लेकर खुलासा हुआ है कि वो हिन्दू था और उसका असली नाम रंजीत सिंह था. रंजीत अपने घर से भाग गया था जिसके बाद वो अपने दोस्त आरिफ के संपर्क में आया और धर्मांतरण कर लिया. वहीं अब बीते दिनों गिरफ्तार संदिग्ध मोहम्मद रईस को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. 


यूपी एटीएस ने बीते दिनों तरबगंज के पुरवा गांव से मोहम्मद रईस को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था, जिसे लेकर पुलिस का दावा है कि वो पाकिस्तानी आईएसआई का जासूस है. उसने पूछताछ के दौरान कई अन्य जानकारियां भी दी हैं. एटीएस के मुताबिक गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दीन पुरवा का रहने वाला 22 वर्षीय रईस आईएसआई एजेंट निकला है. गिरफ्तारी के बाद उसे लखनऊ एटीएस मुख्यालय ले जाया गया था, जहां उसने आईएसआई से जुड़े कई अहम खुलासे भी किए हैं. 


मां ने बेटे को लेकर कही ये बात


इस मामले पर आरोपी रईस अहमद की मां नूरजहां ने बताया कि उनके चार बेटे हैं और यह तीसरे नंबर पर है. लगभग 15 साल की उम्र में ही वो मुंबई गया था जहां होटल में काम करता था. मां ने बताया कि उनका बेटा हर महीने 2 से 3 हजार रुपये भेज देता था. अगर बहुत ज्यादा होता तो वो कभी-कभी 5000 रुपये भेज देता था. 15 मई को ही उसकी शादी हुई थी और ये शादी के 15 दिन पहले 15 हजार रुपये लेकर आया था. किसी से कर्जा लेकर मेरा बेटा बारहवीं पढ़ा है. हमें कोई जानकारी नहीं है कि मेरा बेटा क्या करता था हम सरकार से यही चाहते हैं कि हमारे बेटे को एक बार माफ कर दें. 


पाकिस्तान में रहते हैं रिश्तेदार


मां नूरजहां ने एक अहम जानकारी बताते हुए कहा कि मेरी एक रिश्तेदार पाकिस्तान में रहती है. वह 20 साल पहले यहां आई थी और उनसे लगातार बातचीत हम लोगों की होती रहती है. वहीं पिता का कहना है कि हम लोगों का व्यवसाय केवल पंचर बनाने का है पंचर बनाने से जो पैसा मिलता है उसे घर परिवार चलता है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: राजभर और BJP के साथ आने पर विरोधी मुख्तार को बना रहे हथियार, गठबंधन के बाद उठे ये सवाल