लखनऊ, एबीपी गंगा। कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद यूपी एटीएस पुलिस कई स्तर पर मामले की जांच कर रही है। इसी कड़ी में यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एटीएस की टीम ने मुंबई से दो नाइजीरियन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह तीनों बैंक अकाउंट हैक कर आईएसआईएस के लिए टेरर फंडिंग करते हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड चिनवेऊबा है जो नाइजीरिया का रहने वाला है।


जानकारी के मुताबिक हाल ही में इन तीनों ने नेपाल के राष्ट्र बैंक का अकाउंट हैक कर करोड़ों रुपए निकाले थे। गिरफ्तार किए गए हैकर में दो नाइजीरियन हैं, जबकि तीसरे की पहचान अर्जुन अशोक खराड़े के रूप में हुई है।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों आरोपियों को यूपी एटीएस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ लाने की तैयारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पास तीन लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, भारतीय व विदेशी सिमकार्ड, पेन ड्राइव, डोंगल व अन्य सामान बरामद हुआ है