(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लखनऊ के काकोरी से अलकायदा के दो आतंकी गिरफ्तार, मंडियाव से भी एक संदिग्ध हिरासत में, सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश
Al Qaeda Terrorist in Lucknow: एटीएस के आईजी ने बताया कि ये आतंकी कई दिनों से रडार पर थे. इन आतंकियों की साजिश सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने की थी. इनके निशाने पर भीड़भाड़ वाले इलाके थे.
Al Qaeda Terrorist in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है. एक संदिग्ध आतंकी को मंडियाव से हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार अलकायदा के आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर और टाइम बम बरामद किया गया है. एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि आतंकी कई दिनों से रडार पर थे. इनकी साजिश सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने की थी. भीड़-भाड़ वाले बाजार इनके निशाने पर थे. गिरफ्तार आतंकियों के हैंडलर का नाम उमर अल मंदी है. इसमें से एक आतंकी पर कश्मीर हमले में शामिल होने का आरोप है.
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया. एटीएस के जवानों ने अभी भी काकोरी इलाके के एक घर को घेरा हुआ है. आसपास के घरों को खाली करा दिया गया. डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया.
एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के बड़े नेता थे. काकोरी इलाके में जिस जगह से घर है, उसी के बास ही बीजेपी के सांसद कौशल किशोर का भी आवास है, जिन्हें हाल ही में केंद्र में मंत्री बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले काकोरी के हाजी कॉलोनी में सैफुद्दीन सैफी को पुलिस ने मार गिराया था. मार्च 2017 में करीब 12 घंटे तक ऑपरेशन चला था.
अयोध्या में अलर्ट, जगह-जगह चेकिंग
लखनऊ से आतंकियों के गिरफ्तार होने के बाद अयोध्या में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग कर रही है.