Lucknow Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस (UP ATS) की गिरफ्त में आए आलमबाग के प्रेमवती नगर निवासी मोहम्मद आमिर जावेद (Aamir Javed) के बैंक खातों की पड़ताल में चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. एटीएस सूत्रों का कहना है कि आमिर ने अपने बैंक खाते से कई संदिग्ध लेन-देन किए थे. इसमें से ज्यादातर लेन-देन 10 से 15 हज़ार के बीच के पाए गए हैं. एटीएस यह पता लगाने में जुटी है कि जिन खातों में आमिर ने ट्रांजैक्शन किया है, वह किसके हैं और कहां के हैं. उधर, आमिर के परिजनों ने इसे कारोबार से संबंधित सामान्य लेन-देन बताया है.


आमिर के छोटे भाई अब्दुल्ला और मोहम्मद का कहना है कि उनका भाई एक फैक्ट्री में काम करने के साथ ही खजूर का कारोबार भी करता था. प्रयागराज से गिरफ्तार जीशान कमर भी खजूर का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का धंधा करता था. एटीएस अधिकारियों का कहना है कि आमिर ने जीशान के साथ ही खजूर का कारोबार शुरू किया. आमिर उसके संपर्क में आकर आईएसआई के टेलर मॉड्यूल से जुड़ गया. 


हालांकि, आमिर के परिवारवालों ने इस बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि आमिर और जीशान के बीच किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है. आमिर दिल्ली से खजूर खरीदता था. इसी खरीदारी के दौरान उसने कुछ खातों में रुपया भेजा जिस पर एटीएस ने उसे पकड़ा है. परिवारीजनों के मुताबिक आमिर ने दिल्ली के खजूर कारोबारियों के कहने पर ही अलग-अलग खातों में भुगतान किया था. यह खाते किसके हैं? इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी. परिवारवालों के मुताबिक आमिर पूरी तरह से निर्दोष है. हालांकि, एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आमिर के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिले हैं.



ये भी पढ़ें:


Mayawati on BJP Government: मायावती का तंज- यूपी में सड़कों में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क


'चचाजान' पर भड़की AIMIM, कहा- मुजफ्फनगर दंगे के वक्त कहां छिपे थे राकेश टिकैत?