Auraiya News: औरैया जिले में सालों पुराने बने एक मकान की खुदाई के दौरान पहले तो सोने-चांदी से भरा मटका मिला और कुछ दिनों बाद मजदूरों को सोने की ईंट मिली. इस बात की जानकारी जब हुई जब एक मजदूर मकान की खुदाई कर रहा था तभी उसे एक सोने की ईंट मिली और वह सोने की ईंट को लेकर मौके से भाग गया. इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को ना ही मकान मालिक ने दी और ना ही पड़ोसियों ने. बहरहाल सीसीटीवी में एक मजदूर मिट्टी से भरा तसला लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है और पड़ोसी इस बात की गवाही खुद देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोने से भरे मटके की चर्चा पूरे शहर में है तो प्रशासन को इस बात की भनक नहीं लगी है. अब जब मामला चर्चाओं में आया तो जांच की बात कहते नजर आ रहे हैं


यह मामला औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां गुमटी मोहल्ले में एक मकान की खुदाई हो रही थी. इसी दौरान कुछ दिन पहले मकान मालिक को एक सोने से भरा मटका मिला था, जिसके बाद इसकी भनक किसी को नहीं दी गई. वहीं दूसरे दिन खुदाई के दौरान एक मजदूर को सोने की ईंट मिली लेकिन वह सोने की ईंट का लालच देखकर उस ईंट को मिट्टी में दबा कर अपने साथ ले गया. इसकी एक सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर भी देखने को मिल रही है. वह मजदूर सिर पर रखे मिट्टी से भरा तसला लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है.


पड़ोसी विवेक गुप्ता बताते हैं कि यह मकान तिवारी ने खरीदा था इसकी लिखा पढ़ी भी अभी नहीं हुई है लेकिन खुदाई का काम शुरू है. कुछ दिन पहले ही मकान की खुदाई के दौरान सोने-चांदी से भरा एक मटका मिला था. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी और वह अपने साथ ले गए. वहीं 7 तारीख को एक मजदूर जो काम कर रहा था उसे सोने की ईंट मिली थी, सीसीटीवी फुटेज में उस मजदूर को देखा जा सकता है कि किस तरीके से सिर पर तसला रख कर भाग रहा है. प्रशासन को इस बात की भनक नहीं है जानकारी दी जाएगी.


सीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ोसियों ने दी जानकारी


इस मामले की जानकारी जो मकान मालिक से लेनी चाहिए तो वह कुछ भी बोलने से बचता दिखाई दिया. जबकि पड़ोसियों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोस में मकान की खुदाई के दौरान कुछ सोने की धातु मिली. इसके साथ ही एक मजदूर सोने की ईंट लेकर मौके से फरार हो गया. इस बात की जानकारी जब हुई जब मजदूरों ने आपस में बातचीत करते हुए एक दूसरे को जानकारी दी और चर्चाएं जब फैलीं तो सीसीटीवी में उस मजदूर की फुटेज भी दिखाई दी जिसमें वह मिट्टी से भरा हुआ तसला लेकर भाग रहा है.


मकान मालिक नहीं कर रहा है किसी से बात


वहीं जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की जानकारी ली तो जिला प्रशासन को इस बात की भनक ही नहीं है न हीं जिला प्रशासन को कोई तहरीर भी दी गई है. जिससे आगे की कार्रवाई की जाए. इस मामले को लेकर जब मकान मालिक से बात करनी चाही तो वह किसी भी बात को करना नही नहीं चाह रहे थे और ना ही मामले की सही जानकारी देते नजर आए. जिला प्रशासन खबर आने के बाद जांच की बात कहते हुए नजर आ रहा है तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है लोग तरह-तरह की बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं.


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी विवाद के बीच हिंदू पक्ष ने बनवाया 'प्राचीन मंदिर' का मॉडल, जनजागरण की भी तैयारी