Auraiya News: औरैया पहुंचे इटावा से बीजेपी सांसद और मध्यप्रदेश प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह की मौत के बाद मैनपुरी में दोबारा चुनाव हो रहे हैं. बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के कारण पूरा परिवार एकजुट था. मुलायम सिंह में परिवार को जोड़े रखने की काबिलियत थी. हालांकि उनके समय में भी परिवार टूटा लेकिन अब परिवार को संभालनेवाला कोई नहीं है. रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सांसद रामशंकर कठेरिया ने कमल के खिलने का दावा किया.


'लोकसभा के बाद अब विधानसभा उपचुनाव भी जीतेगी BJP'


इटावा सांसद ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और अब विधानसभा उपचुनाव में भी कमल खिलेगा. उन्होंने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को मर्यादा का पालन करना चाहिए. कठेरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव की बीजेपी तैयारी कर रही है. निकाय चुनाव में जीत दिलान के लिए नेता, बूथ कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी बीजेपी सिंबल से इस बार चुनाव लड़ेंगे. डॉ. रामशंकर कठेरिया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे थे. 




मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे इटावा सांसद


चौधरी विशंभर इंटर कॉलेज में योजनान्तर्गत 153 गरीब परिवार की बेटियों का विवाह कराया गया. मुस्लिम समाज के 13 जोड़े भी वैवाहिक जीवन में बंधे. इटावा से बीजेपी सांसद और मध्यप्रदेश प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य सहित उच्चाधिकारी सामूहिक विवाह के गवाह बने. बीजेपी सांसद कठेरिया ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना की और सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि विवाह मंडप में उपस्थित जोड़े जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. दांपत्य जीवन में बंधनेवाले जोड़ों को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई. योजना के तहत लड़की को 51 हजार रुपए और सामान दिए गए.