Auraiya News: यूपी में बच्चा चोरी की अफवाहों ने लोगों की जान आफत में डाल दी है. अफवाहों के दौर के बीच अब औरैया जिले में भी एक साधु की लाठी डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है. साधु गांव में भिक्षा मांगने के लिए आया था. साधु से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में दिखता है कि लोग हैवान बने हुए है. ग्रामीणों के हाथों में जो कुछ भी आ रहा है, वह उससे पिटाई कर रहे हैं.


बच्चा चोर बताकर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बच्चा चोर बताकर वायरल किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी हुई. बच्चा चोरी कि इस बात का खंडन करते हुए डिप्टी एसपी ने बताया कि साधु गांव में भिक्षा मांगने गया था और किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई. साधु ने दिबियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद साधु को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.


कई दिनों से फैल रही अफवाह
पिछले कई दिनों से बच्चा चोरी की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है. आलम ये है कि जरा से शक में लोग किसी अनजान की पिटाई कर दी रहे हैं. इस मामले को लेकर भले ही प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा हो, लेकिन अफवाहों का दौर जारी है. ऐसा ही एक मामला औरैया जिले से सामने आया है. भगवा रंग का कुर्ता, चेहरे पर दाढ़ी है और साधु की वेशभूषा में भीख मांगने आए शक्स की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. पिटाई के पीछे भी यह तथ्य दिया गया कि ये साधू गांव में बच्चा चोरी करने आया था.


UP Politics: सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी में बढ़ेगा कद, मिल सकी है ये बड़ी जिम्मेदारी, जानिए वजह


बच्चा चोरी के लिए गांव में आए इस साधु की अफवाह सुनकर देखते ही देखते ये बात सोशल मीडिया पर फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच शुरू की. डिप्टी एसपी सुरेंद्र नाथ यादव ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक साधु के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे यह अफवाह फैलाई गई थी यह बच्चा चोर है. जांच में पता चला है कि यह मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के हरिका पुरवा गांव का है. पीड़ित युवक ककोर मुख्यालय के पास लालपुरवा गांव के रहने वाला भग्गा नाथ है, जो एक साधु है और भिक्षा मांग कर पेट भरता है.


यूपी में मदरसों से पूछे जाएंगे ये 11 सवाल, 20 दिन में जिलाधिकारी को देनी होगी सरकार को रिपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट


उन्होंने बताया कि भग्गा नाथ हरिका पुरवा गांव में भिक्षा मांगने गए थे. लेकिन किसी बात को लेकर भग्गा नाथ की पिटाई कर दी गई. उन्हे मेडिकल के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में पीड़ित से प्रार्थना पत्र लेकर मामला दर्ज कर पांच टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.