Auraiya Police: औरैया जिले के पुरानी कलेक्ट्रेट के आवास के पास बनी कांशीराम कॉलोनी (Kanshiram Colony) में अचानक बदबू आने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. परेशान लोगों ने जब पता किया तो कॉलोनी के ही एक मकान से बदबू आ रही थी. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान के कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो सबके होश उड़ गए, क्योंकि कमरे में पड़ी चारपाई पर एक युवक की लाश पड़ी थी, जिसमे से बुरी तरह से बदबू आ रही थी. इसकी सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम (Charu Nigam) भी मौके पर पहुच गयीं. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


बदबू से परेशान लोग ले रहे थे मकानों की तलाशी
जानकारी के अनुसार, जिले के औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी कलेक्ट्रेट आवास के पास स्थित काशीराम कॉलोनी में उस समय हड़कम्प मच गया, जब अचानक कॉलोनी में तेजी से बदबू फैलने लगी. कॉलोनी के लोग इकट्ठा हुए तो वहां के मकानों की तलाशी ली जाने लगी. इसी दौरानल पता चला कि एक मकान से तेजी से बदबू आ रही है. लोगों को जब शंका हुई तो पुलिस को फोन किया. इसके बाद थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों से बात कर मामले की जनकारी ली. इसके बाद मकान के दरवाजे को तोड़ दिया.


कमरे का नजारा देख पुलिस और पड़ोसी रह गये स्तब्ध
इसके बाद मकान में बने कमरे के नजारे को देख पुलिस के साथ पड़ोसियों के होश भी उड़ गए. कमरे में पड़ी चारपाई पर एक युवक की लाश पड़ी थी. युवक के मुंह से झाग भी निकल रहा था. लाश से कई दिनों पुरानी पड़ी हुई थी. कॉलोनी में मिली लाश की खबर जैसे ही लोगो को लगी पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस ने पूरे मामले की जनकारी एसपी चारु निगम को दी. इसके बाद एसपी ने खुद कमरे में जाकर जांच की और आसपास में रह रहे लोगो से पूछताछ भी की.


जालौन जिले का निवासी था युवक
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक युवक जालौन जिले का रहने वाला था. उसका नाम महावीर दुबे बताया गया. युवक के माता-पिता नहीं थे. वह घर पर अकेला ही रहता था. पड़ोसियों ने बताया कि वह आसपास के लोगों से कम ही बातचीत किया करता था. पिछले दो-चार दिनों से महावीर दिखाई भी नही दे रहा था. कॉलोनी में जब बदबू आनी शुरू हुई तो हम लोगों ने पता किया, जिसके बाद पता लगा कि महावीर के घर से बदबू आ रही है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. हालांकि, घर के अंदर लाश मिलने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. युवक के पास मिले कागजात के माध्यम से उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. 


एसपी ने कहा, जल्द ही करेंगे मामले का खुलासा
घटनास्थल पर पहुचीं एसपी चारु निगम ने बताया कि रात में ही सूचना मिली थी कि पुरानी कलेक्ट्रेट आवास के पास बनी काशीराम कॉलोनी के एक मकान से बदबू आ रही थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा तो युवक का शव पड़ा था. उसके मुंह में झाग था. युवक के पास से मिले कागजात के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. एसपी ने कहा कि अब तक युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Bareilly News: 'रामचरितमानस' का जिक्र कर मौलाना तौकीर रजा ने उगला जहर, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात