UPAVP Scheme: योगी सरकार ने गरीबों और बेसहारा लोगों को उनका खुद का आवास देने के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद योजना (UPAVP) के तहत घरों की बुकिंग शुरू की है. योजना के अंतर्गत खाली पड़े फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. दिसंबर माह तक इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेश होगा. इसके बाद लॉटरी के जरिए फ्लैट्स अलॉट किये जाएंगे. यूपीएवीपी योजना मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस), निम्न-आय समूहों (एलआईजी) और मध्यम-आय समूहों के लिए है. 


गरीबों का होगा अपना घर 
उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी एजेंसी ने एक साथ इतने मकान के लिए आवंटन प्रक्रिया शुरू की है. पूरे प्रदेश के लिए आवास विकास परिषद की वेबसाइट पर जाकर नई स्कीम ऑप्शन को चुनते हुए आप ऑनलाइन पंजीकरण अपने शहर में अपने पसंदीदा फ्लैट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. यूपीएवीपी योजना ऐसे लोगों की मदद कर रही है. जिनके पास खुद का घर खरीदने के लिए पैसे नहीं या आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं. 


लॉटरी के जरिए अलॉट होंगे फ्लैट 
यूपीएवीपी की बोर्ड बैठक से मंजूरी के बाद इन फ्लैट्स को बिना लॉटरी 'पहले आओ पहले पाओ' पॉलिसी के तहत सीधे आवंटन की प्रक्रिया रोक दी गई है. यह रोक दिसंबर तक लागू रहेगी. 15 दिसंबर तक फ्लैट्स का पंजीकरण होगा. इसके बाद 15 से 30 दिसंबर तक लॉटरी के माध्यम आवंटन किया जाएगा. एरिया के हिसाब के घरों की कीमत लगभग 19 लाख रुपये से शुरू होगी.


परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट से होगा रजिस्ट्रेशन
फ्लैट्स की बुकिंग के लिए लभार्थी को आवास विकास परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट https://upavp.in/ पर आवेदन करना होगा. कोई भी आवेदक 10% रजिस्ट्रेशन की राशि जमाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेगा. लॉटरी में नाम आने के बाद 18 महीने के भीतर बकाया रकम जमा करनी होगी.


विकास परिषद जारी करता है एनओसी
इन फ्लैटों पर कोई भी बैंक आसानी से होम लोन दे सकता है, जिसके लिए आवास विकास परिषद की ओर से NOC भी जारी किया जाता है. इनमें से अधिकांश फ्लैट रेडी टू मूव स्थिति में हैं. यानी आप तत्काल कब्जा लेकर उसमें रहना शुरू कर सकते हैं. यह शानदार अवसर है जोकि दिवाली के मौके पर आवास विकास परिषद ने उत्तर प्रदेश में अपना घर बनाने के इच्छुक लोगों को दिया है.


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में अब ड्रोन उड़ाने के पहले करना होगा इन नियमों का पालन, बन रही है नीति