Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अगले महीने होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टस समिट की तैयारी को लेकर के दो दिनों के मुंबई दौरे पर थे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने के लिए उद्योग और बॉलीवुड के प्रतिनिधियों से बातचीत की. इस दौरान कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उद्योग भगवा कपड़े और धर्म से नहीं आता बल्कि उसके लिए मॉडर्न बनना पड़ता है.


वहीं अब कांग्रेस नेता हुसैन दलवई के बयान को लेकर के अयोध्या रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परम हंस आचार्य ने कांग्रेस नेता हुसैन दलवई के बयान कि आलोचना की है. 


क्या कहा आचार्य सत्येंद्र दास ने
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भगवा जो है वो अग्नि का रूप है. जिस प्रकार से अग्नि होती है उसी प्रकार से भगवा वस्त्र है जैसे ही जो भी लकड़ियां हैं उनको अग्नि जला देती हैं. वैसे भगवा का अपमान करने वाले विरोध करने वाले वैसे ही जल करके नष्ट हो जाते हैं. इसलिए हम समस्त विरोधियों से यही कहेंगे सीएम योगी के भगवा का अपमान ना करें. उसमें परिवर्तन करने की बात ना करें और मॉडर्न बनाने की बात ना करें.


आचार्य सत्येंद्र दास ने हुसैन दलवई के विचार  को बताया गलत
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वो अपने आप में अद्भुत हैं. वो स्वरूप हैं. आप देख रहे हैं जबसे उनका कार्यकाल उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ. वो मुख्यमंत्री बने हैं किस प्रकार से उन्होंने उत्तर प्रदेश में परिवर्तन किया. उनके भगवा का ही प्रभाव है कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है. ऐसी स्थिति में मुख्यमेत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान करना उनके भगवा का अपमान करना मॉडर्न बनाने की बात करना गलत है. हुसैन दलवई के विचार बिल्कुल गलत हैं.


तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परम हंस आचार्य ने क्या कहा
वहीं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परम हंस आचार्य ने भी  कांग्रेस नेता हुसैन दलवई के बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा की मैं आलोचना करता हूं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल बहुत ही अच्छा चल रहा है.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बयान मूर्खतापूर्ण है. मैं समझता हूं कि उनको इस बयान मैं माफी मांगनी चाहिए.


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का कार्यकर्ताओं को ऑफर, '10 रुपये में सदस्यता लेकर पाएं 3 साल सुरक्षा की गारंटी'