Ayodhya News: अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम जारी, मंदिर नुमा बनाया जा रहा बाहरी हिस्सा
अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन रामनगरी के गरिमा के अनुरूप किया जा रहा है. जिसमें रेलवे स्टेशन का बाहरी सिरा मंदिर नुमा होगा.
UP News: यूपी के अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. रामलला के मंदिर के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार अयोध्या का भी विकास तीव्र गति से कर रही है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण रामनगरी के गरिमा के अनुरूप किया जा रहा है. जिसमें रेलवे स्टेशन का बाहरी सिरा मंदिर नुमा होगा. इसके साथ ही सरकार इस प्रयास में है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ ही श्रद्धालु रामलला के मंदिर का भी दर्शन स्टेशन से ही कर सकेंगे.
प्रथम चरण का काम हो चुका है पूरा
बता दें कि रेलवे स्टेशन के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और दूसरे चरण के काम के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट भी पास कर दिया गया है. संपूर्ण रेलवे स्टेशन का विकास 140 करोड़ों रुपए से होना है. यात्री सुविधाओं से लैस राम नगरी का रेलवे स्टेशन यात्रियों को ऐसा बात का आभास कराएगा कि वह धर्म नगरी अयोध्या में हैं. इसके साथ ही अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी बाहरी सिरा मंदिर मॉडल पर होगा. जितनी भी विकास की योजनाएं चल रही हैं उन सभी में धर्म नगरी और राम मंदिर को प्राथमिकता देते हुए राम की जन्म स्थली की गरिमा के अनुरूप ही बनाया जाएगा.
2023 में तैयार करने का लक्ष्य
दरअसल, 2023 के दिसंबर तक रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. ऐसे में रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग अपने आराध्य के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को अपनी आंख से देखना चाहते हैं. लिहाजा प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं. रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के साथ यात्रियों की संख्या मे भारी वृद्धि होगी. माना जा रहा है कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या को भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए तेजी के साथ विकसित किया जा रहा है. जिसमें यह देखा जा रहा है कि राम भक्तों को किसी भी तरीके की समस्या का सामना ना करना पड़े.
क्या कहा अयोध्या के सांसद ने?
अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम का रेलवे स्टेशन देश के सर्वोत्तम रेलवे स्टेशन में से एक होगा. आध्यात्मिक नगरी अयोध्या का विकास केंद्र और प्रदेश सरकार के नेतृत्व में तेजी के साथ किया जा रहा है. अयोध्या के विकास में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को भी एक अहम कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. अभी प्रथम चरण का काम पूरा होने के कगार पर है. द्वितीय चरण काम के लिए 300 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है. आने वाले समय में द्वितीय चरण का भी काम तेजी के साथ किया जाएगा. अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का दावा है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरने और देखने के साथ ही श्रद्धालुओं को इस बात का आभास हो जाएगा कि वह राम की नगरी अयोध्या में है.
अयोध्या रेलवे स्टेशन की लागत लगभग ₹140 करोड़ रुपए के आसपास है. अयोध्या रेलवे स्टेशन देश का सर्वोत्तम रेलवे स्टेशन हो, उस दृष्टि से उसका निर्माण कराया जा रहा है. कि रेलवे स्टेशन मंदिर नुमा दिखे अयोध्या में विकास की जितनी भी योजनाएं हैं उन सब का स्वरूप मंदिर मॉडल या धर्म नगरी के अनुरूप ही किया जाएगा. हाल ही में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहरी सिरे का भी स्वरूप मंदिर के तर्ज पर होगा. सांसद लल्लू सिंह का दावा है कि रामलला के मंदिर का दर्शन अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से हो सके इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें-
Gonda News: गैंगस्टर इंदल यादव के खिलाफ गोंडा पुलिस का बड़ा एक्शन, करोड़ों की प्रॉप्रटी कुर्क