UP News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जगह जेल में है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अंधविश्वास फैलाते हैं. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान को लेकर के अयोध्या के रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि वह पागल वाली भाषा बोल रहे हैं. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ये ऐसे उटपटांग भाषा बोलते हैं, इन्हें जेल जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौर्या ने अपना संतुलन खो दिया है इसलिए साधु-संतों को जल्लाद या आतंकवादी कहते हैं. उन्होंने कहा कि साधना गुरु परंपरा से आती है इसलिए वह भ्रम नहीं फैला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में राम, कृष्ण, हनुमान जी की उपासना इसलिए करते हैं क्योंकि उन्होंने अपने ज्ञान को जनता के कल्याण के लिए प्रस्तुत किया.
स्वामी प्रसाद मौर्य निशाना साधा
संत परमहंस दास ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं, तो उनके पीछे तमाम इस्लामिक संगठन देश विरोधी ताकतें लगी हुई है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या जो कह रहे हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जगह जेल में है, यह कोर्ट तय करेगा कि किसकी जगह कहां है. वह एक राज्य के नेता हैं, उनको जनता के हितों की राजनीति करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या का संतुलन बिगड़ गया है, इनको मेंटल हॉस्पिटल जाने की जरूरत है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. धर्म जानने के लिए हनुमान चालीसा से लेकर के ऋग्वेद तक की ग्रंथ को उसको पढ़ने की आवश्यकता है. बता दें कि मचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधु-संतों पर भी टिप्पणी की थी. इसे लेकर तमाम जगहों पर उनका विरोध हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः
Kanpur News: कानपुर के चिड़ियाघर में तिजोरी से 6 लाख की चोरी, CCTV कैमरे को बंद कर दिया घटना को अंजाम