Ayodhya Diwali: अयोध्या में राम की पैड़ी पर दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव समारोह के दौरान 15 लाख 76 हजार दीपक जले. राम की पैड़ी पर लाखों दीये जलने से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो गया. अयोध्या दिवाली की पूर्व संध्या के मौके पर लाखों दीयों से जगमगा उठा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दीपोत्सव समारोह में लगभग 15.76 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से एक प्रमाण पत्र प्राप्त भी मिला. पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में दीपोत्सव समारोह में शामिल हुए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लेजर शो का आयोजन किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में सरयू नदी के नए घाट पर 'आरती' की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज अयोध्या नगरी भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण के स्वर्णिम अध्याय का प्रतिबिंब है. हमने त्रेता की उस अयोध्या के दर्शन नहीं किए लेकिन प्रभु राम के आशीर्वाद से आज अमृत काल में अमर अयोध्या की अलोकिकता के साक्षी बन रहे हैं: हमारे यहां जब भी समाज ने कुछ नया किया, हमने एक नया उत्सव रच दिया. सत्य की हर विजय के असत्य के हर अंत के मानवीय संदेश को हमने जितनी मजबूती से जीवंत रखा, इसमें भारत का कोई सानी नहीं है.
दीपोत्सव समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था, जब राम के बारे में, हमारी संस्कृति और सभ्यता के बारे में बात करने तक से बचा जाता था. राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न लगाए जाते थे, बीते 8 वर्षों में देश ने हीन भावना की इन बेड़ियों को तोड़ा है. भगवान राम ने अपने वचन में, अपने विचारों में, अपने शासन में, अपने प्रशासन में, जिन मूल्यों को गढ़ा, वो सबका साथ-सबका विकास की प्रेरणा हैं और सबका विश्वास-सबका प्रयास का आधार हैं.
अयोध्या भारत की महान सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब है. राम अयोध्या के राजकुमार थे, लेकिन आराध्य वो पूरे देश के हैं. उनकी प्रेरणा, उनकी तप-तपस्या, उनका दिखाया मार्ग, हर देशवासी के लिए है. भगवान राम के आदर्शों पर चलना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है.