Azamgarh Crime News: आजमगढ़ शहर कोतवाली के पांडेय बाजार में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई की प्रताड़ना का शिकार छोटे भाई और उसकी पत्नी को होना पड़ रहा है. दो दिन पूर्व घर के बाहर दिन दहाड़े मारपीट कर दंपति को घायल कर दिया गया. पीड़ित दंपति मंजय और उसकी पत्नी सुशीला ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मंजय की पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को पीड़ित सुशीला ने क्षुब्ध होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके चलते उसको मंडलीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. सुशीला के अनुसार उसके घर में उसके पति वह जेठ तीन भाई हैं. सबसे बड़ा भाई संजय अन्य दोनों भाई को यहां नहीं रहने देना चाहता.
फुटेज के बावजूद पुलिस नहीं ले रही संज्ञान
सुशीला का पति मंजय पहले मुंबई में था. वही पर मंजय और सुशीला ने शादी कर ली थी. इसी बहाने को लेकर संजय मंजय को घर में घुसने नहीं देना चाह रहा है. पुलिस भी संजय का ही साथ दे रही है. 13 जून को खुलेआम दिनदहाड़े घर के बाहर मारपीट हुई और उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने है, लेकिन तब भी पुलिस इसको संज्ञान में नहीं ले रही है.
13 जून को संजय घर से बाहर भगाने के लिए मंजय और उसकी पत्नी को बुरी तरीके से मारा था. वहीं मामले में मंजय की पैरवी करने पर संजय अपने मंझले भाई राजू से भी विवाद किया था. कोतवाली पुलिस ने मंजय और राजू को बंद कर दिया. संजय को कुछ नहीं बोल रही.
संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद
वहीं इस मामले में एएसपी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार के दो गुटों के बीच संपत्ति के बंटवारे के विवाद को लेकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों की तरफ से अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसके पूर्व भी दोनों में विवाद होने पर 151 की कार्रवाई की गई थी.
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले का नाम बदलने की उठी मांग, बीजेपी नेता ने सीएम योगी को लिखा पत्र