(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Azamgarh Election 2022: आजमगढ़ विधान सभा सीट पर 5 बार से SP का है कब्जा, कौन तोड़ पायेगा यह दुर्ग? जानें भविष्यवाणी
UP Azamgarh Election 2022 Prediction: सपा के दुर्गा प्रसाद यादव लगातार 5 बार से आजमगढ़ विधानसभा सीट (Azamgarh Assembly Seat) पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं. क्या इसबार कोई भी पार्टी अपना झंडा बुलंद कर पाएगी?
UP Azamgarh Assembly Election 2022 Prediction: आजमगढ़ (347) विधानसभा सीट (Azamgarh Assembly Seat) राजनीतिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह विधानसभा क्षेत्र (Azamgarh Assembly) समाजवादी पार्टी (SP) की गढ़ मानी जाती है. वर्ष 1996 के विधानसभा चुनाव से लगातार समाजवादी पार्टी (SP) के दुर्गा प्रसाद यादव चुनाव जीत रहें. सभी राजनीतिक पार्टियां हर चुनाव में SP के इस गढ़ में सेंध लगाने के लिए पूरी कोशिश करती हैं. परंतु अभी तक किसी पार्टी को इसमें कामयाबी नहीं मिली है. क्या यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में कोई पार्टी अपना झंडा बुलंद कर पाएगी? आइये जानें ज्योतिष की नजर में कौन इस सीट से जीत हासिल कर सकेगा?
वैसे भारतीय जनता पार्टी (SP) आजमगढ़ में चुनावी बिगुल बजाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के गृहमंत्री अमित शाह 13 नवंबर 2021 को आजमगढ़ आ रहें हैं. इस दौरान वे यहां पर आजमगढ़ में विश्वविद्यालय (Azamgarh University) की आधारशिला भी रखेंगे.
UP Assembly Election 2022- आजमगढ़ (347) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में
ज्योतिष शास्त्र की नजर में आजमगढ़ विधान सभा सीट (Azamgarh Assembly Seat) मेष राशि के अंतर्गत आएगी. मेष राशि वाली आजमगढ़ विधान सभा सीट (Azamgarh Assembly Seat) मिथुन, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए अति शुभ होगी. इन राशियों के जातक आजमगढ़ विधान सभा सीट (Azamgarh Assembly Seat) से चुनाव लड़े, तो इनके सफल होने के अधिक चांस रहेंगे. यदि पार्टियां अपने प्रत्याशियों के चयन में इसका ध्यान रखें, तो वे बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं. मिथुन, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि से कोई बेहतर प्रत्याशी न मिले तो वे मेष राशि के जातकों पर भी विचार कर सकती हैं. आइये जानें इन राशि के अंतर्गत किस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातक आयेंगे.
- मेष :– चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- मिथुन :– का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- कर्क :– ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- सिंह :– मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- धनु :– ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- मीन :– दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में आजमगढ़ विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 (UP Assembly Election 2017) में आजमगढ़ विधान सभा सीट (Azamgarh Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (SP) के दुर्गा प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश को 26262 वोटों से हराया था. आजमगढ़ विधान सभा सीट(Azamgarh Assembly Seat), आजमगढ़ लोकसभा सीट के तहत आती है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद निर्वाचित हुए हैं.
यह भी पढ़ें:-
(डिस्क्लेमर: यह लेख किसी वैज्ञानिक सर्वे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ज्योतिष गणना के आधार पर की गई एक भविष्यवाणी पर आधारित है. एबीपी लाइव ज्योतिष के दावे की पुष्टि नहीं करता. अंतिम नतीजे ही सही नतीजे होंगे और इसके लिए हमें वोटिंग और चुनाव परिणाम का इंतजार करना होगा.)