UP: आजमगढ़ में 15 दिन से जलजमाव, अबतक कई कॉलोनीवासियों को राहत नहीं, हजारों लोग परेशान
16 सितंबर को हुई बारिश से आजमगढ़ शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. तीन तरफ से शहर को घेरकर बहने वाली तमसा नदी भी उफान पर आ गई थी.
![UP: आजमगढ़ में 15 दिन से जलजमाव, अबतक कई कॉलोनीवासियों को राहत नहीं, हजारों लोग परेशान UP Azamgarh Peoples not get relief from water logging since 15 days ANN UP: आजमगढ़ में 15 दिन से जलजमाव, अबतक कई कॉलोनीवासियों को राहत नहीं, हजारों लोग परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/eed8a7577bb7e914d488c53bf106aeb2_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ शहर में कई कॉलोनियों में पिछले 15 दिन से लगा जलजमाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तक कि पानी के लगे रहने से काफी गंदगी हो गई है और संक्रामक बीमारियों का भी खतरा हो गया है. प्रशासन तमाम विभागों के संबंध में से पानी निकालने में लगा है लेकिन अगर फुल स्पीड में भी काम होगा तो भी 4 दिन लगेगा.
16 सितंबर को हुई बारिश से आजमगढ़ शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. तीन तरफ से शहर को घेरकर बहने वाली तमसा नदी भी उफान पर आ गई थी. जिससे शहर का पानी भी नहीं निकल पाया. स्थिति यह हुई कि 15 दिन पूर्व लगा जलजमाव अभी तक नहीं हटा और तमाम कालोनियों के निवासी गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर हो गए. जो सक्षम थे वह तो कहीं और शरण ले लिए लेकिन जो मजबूर थे उनके लिए यहां रहकर जीना मुहाल हो गया.
शासन प्रशासन की तरफ से दावे होते रहे लेकिन अभी तक यहां के निवासियों को परेशानियों से मुक्ति नहीं मिल सकी. बहरहाल नगर पालिका प्रशासन अन्य विभागों के समन्वय से पंपों के सहारे पानी निकालने की व्यवस्था कर रहा है. अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि फायर ब्रिगेड, चीनी मिल, सिंचाई विभाग, बाढ़ खंड से मिले पंपों से कई इलाकों से पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है. संभवत 4 दिन लग सकता है. इसके अलावा पानी में कहीं संक्रमण ना हो इसके लिए क्लोरीन बांटने की व्यवस्था हो रही है और एंटी लारवा दवाइयों का भी छिड़काव किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)