UP B.Ed JEE Counselling 2022: 30 सितंबर से शुरू होगा यूपी B.Ed काउंसलिंग का पहला चरण, यहां देखें जरूरी तारीखें
UP B.Ed JEE Counselling 2022 Dates: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड काउंसलिंग 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर 2022 से शुरू होंगे.
UP B.Ed JEE Counselling 2022 Registration To Begin From This Date: उत्तर प्रदेश बीएड काउंसलिंग 2022 (Uttar Pradesh B.Ed Counselling 2022) की तारीखें साफ हो गई हैं. महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University) ने यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग (UP BEd JEE Counselling 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन (UP B.Ed JEE Counselling 2022 Registration) का पहला चरण 30 सितंबर 2022 से शुरू होगा.
इस वेबसाइट से डाउनलोड करें शेड्यूल –
वे कैंडिडेट्स जो यूपी बीएड जेईई का काउंसलिंग शेड्यूल देखना चाहते हैं, वे महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mjpru.ac.in
यहां संक्षिप्त में देखें शेड्यूल –
शेड्यूल के मुताबिक फेज 1 में रैंक 1 से 75000 तक रजिस्ट्रेशन होगा. फेज 1 का रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक होगा. च्वाइस अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को और अलॉटमेंट 9 अक्टूबर 2022को होगा. सीट कन्फर्मेशन पेमेंट विंडो 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 तक खुलेगी.
काउंसलिंग के होंगे चार फेज –
काउंसलिंग राउंड में चार चरण होंगे. केवल वे उम्मीदवार जिन्हें यूपी बीएड जेईई 2022-24 मेरिट सूची में रैंक आवंटित किया है, वे काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र हैं. काउंसलिंग रैंक 1 से अंत तक साथ ही बचे हुए कैंडिडेट्स भी इसमें शामिल होंगे.
देनी होगी इतनी रजिस्ट्रेशन फीस –
रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5650 रुपए का भुगतान करना होगा. यदि उम्मीदवार को सीट आवंटित नहीं की जाती है तो उनके द्वारा प्रदान किए गए खाते के विवरण में ₹5000 का अग्रिम कॉलेज शुल्क वापस कर दिया जाएगा. अधिक संबंधित जानकारी के एमजेपीआरयू की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI