Baghpat News: बागपत जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र के होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कालेज, रठौड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुस्लिम अध्यापिका छात्राओं को नमाज पढ़ाती नजर आ रही है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पढ़ाई के साथ स्कूल में नमाज भी पढ़ाई जा रही है. उधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह वीडियो पिछले साल अक्टूबर माह का बताया जा रहा है, स्कूल की ही किसी अध्यापिका ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है.


नाटक की रिहर्सल का है वीडियो- स्कूल प्रबंधन
होश्यारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, रठौड़ा में अक्टूबर 2022 में बना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमा नाम की अध्यापिका छात्राओं को नमाज पढ़ाती नजर आ रही है. इस वीडियो को स्कूल की ही किसी अध्यापिका ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया है. अब इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. हालांकि स्कूल की ओर से सफाई दी गई है कि उनके स्कूल में अक्टूबर महीने का यह वीडियो एक नाटक के रिहर्सल का है, जिसमें अध्यापिका सलमा छात्राओं को नमाज पढ़ने का अभ्यास करा रही थी, लेकिन बाद में नमाज पढ़ने के भाग को नाटक से हटा दिया था. इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से जांच बैठा दी गई है.


'वीडियो बनाने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई'
होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य मुनेश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहते हैं, बच्चों का एक प्रोग्राम हमने हेल्ड किया था जिसका शीर्षक था अनेकता में एकता जिसमें सभी धर्मों के बच्चों का एक इवेंट हुआ था तो उसमें ये एक सीन था जैसे ही मुझे पता चला कि ये सीन क्रिएट किया जा रहा है तो मैंने तुरन्त इसको रोक दिया. जब बच्चों के सामने ये नाटक प्रेजेंट किया गया तो ये सीन उसमें नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि ये प्रोग्राम काफी समय पहले हुआ है लोग अब इस वीडियो को वायरल करके क्या प्रदर्शित करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मैनेजमेंट कमेटी ने तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई है, जो इसकी जांच करेगी और इस पर सख्त से सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि ये नाटक के फर्स्ट डे के रिहर्सल का वीडियो है जिस हिस्से को नाटक से हटा दिया गया था. उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया है उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand: भारत-चीन सीमा के पास फिर से बसाए जाएंगे नेलांग-जादूंग गांव, 1962 से पड़े हुए थे वीरान