UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति का असर देखने को मिल रहा है. बागपत के डीएम (Baghpat DM) राजकमल यादव ने बीजेपी (BJP), आरएलडी (RLD) और कई अन्य नेताओं के शस्त्र लाइसेंस (Arms License) निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है.
बागपत में आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव, बीजेपी नेता के भाई, पूर्व मंत्री के भाई, पूर्व चेयरमैन समेत 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इन सभी नेताओं ने आपराधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी शस्त्र लाइसेंस बनवाए हुए थे. जिसके बाद बागपत के डीएम राजकमल यादव ने एक्शन लिया है. इस संबंध में डीएम ने निर्देश भी जारी कर दिया है. बागपत डीएम ने सभी को शस्त्र जमा कराने के निर्देश दिए हैं.
100 और लोगों के लाइसेंस होंगे रद्द
डीएम के आगे के बाद अब इस संबंध में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. आपराधिक मुकदमों में फंसे नेताओं के शस्त्र जमा होने के बाद डीएम राजकमल यादव ने उनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं डीएम के निर्देशों के अनुसार 100 और लोगों के शस्त्र लाइसेंस पर को रद्द किया जा सकता है. इसक्रम में कार्रवाई की तैयारी भी प्रशासन कर रहा है. उनकी सूची तैयारी की जा रही है, जिनका शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया जाना है.
इस मामले में आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह, पूर्व मंत्री साहब सिंह के भाई रामनिवास, बीजेपी नेता योगेंद्र सोलंकी और रामपाल यादव, पूर्व चेयरमैन नीलम धामा आदि शामिल हैं. बता दें कि बागपत के डीएम ने बीते कुछ दिनों में अवैध कार्यों में लगे लोगों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया है. उन्होंने कुछ अवैध कब्जे वाली जगहों पर खुद दौरा किया है. उसके बाद उन्होंने कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. बीते दिनों डीएम बड़ौत क्षेत्र के बरवाला गांव भी गए थे.