बहराइच: 8 साल की मासूम पर आवारा कुत्ते के झुंड ने किया हमला, नोचने से हुई दर्दनाक मौत
UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में 8 साल की मासूम बच्ची पर गांव के आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना से लोगों में डर का माहौल है.

Bahraich News: बहराइच में दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां पर 8 साल की मासूम खेत गई हुई थी. इसी दौरान मासूम के ऊपर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है. मामले में स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बच्ची लगातार कुत्तों के झुंड से अपने आप को बचाती रही लेकिन आवारा कुत्ते मासूम को नोचते रहे आखिरकार कुत्तों से हार कर मासूम बच्ची ने वहीं पर दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए आगे की करवाई जा रही है.
आवारा कुत्तों ने ली मासूम की जान
घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट के मटेरा कला गांव की है. जहां पर कल देर शाम लड़की अपने घर के पास खेत गई हुई थी. जहां पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 8 साल की मासूम के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया हमला बोलने के बाद मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते लगातार नोचते रहे.
इस दौरान मासूम अपने आपको आखिरी समय तक बचाती रही, लेकिन वह कुत्तों के झुंड के आगे हार गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है और गांव में दहशत फैल गई है. तस्वीर ऐसी है जो आपको कहीं ना कहीं विचलित कर सकती है.
तहसीलदार ने ग्रामीणों को दिया सुरक्षा का आश्वासन
वही इस हादसे के बाद गांव मे दहशत का माहौल है. क्योंकि इससे पहले गांव में भेड़ियों का आतंक था अब कुत्तों का आतंक है. अगर जल्द ही वन विभाग इसपर कार्रवाई नहीं करता तो इन आदम खोर कुत्तों का कई लोग शिकार बन सकते हैं. अब देखना है कि वन विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है? हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है की तत्काल वन विभाग आवारा कुत्तों को पकड़ेगा.
यह भी पढ़ें- 17 महीने बाद हरदोई जेल से बाहर आए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम, कोर्ट से मिली थी जमानत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
