UP Balamau Assembly Election 2022 Prediction: हरदोई जिले की बालामऊ (सुरक्षित) विधानसभा सीट (Balamau SC Constituency Seat), वर्ष 2012 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी. पहली बार बालामऊ सुरक्षित विधानसभा सीट (Balamau Constituency Seat) पर हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) के अनिल सिंह ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2017 के यूपी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2017) में बसपा (BSP) से BJP में शामिल हुए रामपाल वर्मा ने जीत दर्ज की थी.

रामपाल वर्मा 2012 के विधान सभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में दूसरे नंबर पर थे. यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में बालामऊ विधानसभा सीट (Balamau Constituency Seat) पर किस पार्टी का कब्ज़ा होगा? आइये जानें ज्योतिष की नजर से:-

UP Assembly Election 2022- बालामऊ (160) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में

हरदोई जिले में स्थिति बालामऊ सुरक्षित विधान सभा सीट का पहला अक्षर “बा” है. ज्योतिष शास्त्र में “बा” अक्षर वृष राशि के अंतर्गत आता है. वृष राशि वाली बालामऊ सुरक्षित विधान सभा सीट से मेष, वृष, कर्क, सिंह, कन्या और मकर राशि के प्रत्याशी चुनाव लड़ें, तो वे इस सीट से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. आइये जानें इन राशियों के जातकों के नाम का पहला अक्षर क्या होगा.

  • मेष राशि :चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
  • वृष राशि :ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
  • कर्क राशि :ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
  • सिंह राशि :मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
  • कन्या राशि :ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
  • मकर राशि :भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में बालामऊ सुरक्षित विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर

यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में बालामऊ सुरक्षित सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामपाल वर्मा ने बसपा के प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी को 22888 मतों से पराजित किया था. वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुशीला सरोज तीसरे स्थान पर रही थीं. 2017 के चुनाव में बालामऊ (सुरक्षित) में कुल 39.85 प्रतिशत वोट पड़े थे.

बालामऊ सुरक्षित विधान सभा चुनाव 2017 का रिजल्ट

स्थान                              

प्रत्याशी

 पार्टी

वोट

वोट (%)

प्रथम

रामपाल वर्मा  

भाजपा

74917

39.86

दूसरा

नीलू सत्यार्थी  

  बसपा

52029

27.68

तीसरा

 सुशीला सरोज

सपा

43507

23.15

 

यह भी पढ़ें:-

UP Varanasi North Election 2022: वाराणसी उत्तरी पर BJP की लगेगी हैट्रिक या SP, BSP, कांग्रेस का होगा कब्जा, जानें Astrology Prediction

 

(डिस्क्लेमर: यह लेख किसी वैज्ञानिक सर्वे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ज्योतिष गणना के आधार पर की गई एक भविष्यवाणी पर आधारित है. एबीपी लाइव ज्योतिष के दावे की पुष्टि नहीं करता. अंतिम नतीजे ही सही नतीजे होंगे और इसके लिए हमें वोटिंग और चुनाव परिणाम का इंतजार करना होगा.)