Ballia Women Protest: उत्तर प्रदेश के बलिया में देशी शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर लाठी डंडे से लैश होकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने सड़क जाम कर धरना भी दिया. वहीं इस दौरान सड़क किनारे लगे नेता के होर्डिंग को भी फाड़ दिया. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का आरोप है कि कल गुरुवार (14 मार्च) की रात देशी शराब की दुकान के पास शराब पीने एक युवक की मौत हुई है. जो बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर के देशी शराब की सरकारी ठेके की दुकान का मामला है. महिलाओं का यह भी आरोप है कि सरकारी ठेके की दुकान सुबह 6 बजे से ही खुल जाती है.
वहीं जिला आबकारी अधिकारी वीपी दुबे की मानें तो मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी और आबकारी निरीक्षक द्वारा की गई है. यह मामला दो अलग-अलग जगह का है. उन्होंने कहा कि एक तो क्षेत्र के ही नारायणपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है लेकिन मृतक के पिता ने बताया है कि मृतक पहले से बीमार था और वह बाँसडीह में दवा कराने गया था. पिता ने कहा वहां से वापस अपने घर आया जहां पर उसकी मृत्यु हुई है.
कई सालों से चल रही है वह दुकान
इसके साथ ही वीपी दुबे ने कहा कि वहां के दुकान के विरोध में कई बार उसे हटाने की शिकायत की गई है, कई बार उसकी जांच भी हुई है नियमानुसार वह दुकान कई सालों से वहां चल रही है. फिर भी मौके पर आबकारी निरीक्षक को भेजा गया है इसकी पूरी जांच की गई है. फिर से जांच कराई जा रही है और मैंने निर्देश दिया है कि आवश्यकता अनुसार उसकी जांच करें. जरूरत पड़े तो उसका सैंपल लें और उसे जांच के लिए भेज दें.
UP News: वाराणसी की छात्रा के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, कोचिंग संचालक ही निकला हत्यारा