UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में आज बुधवार (18 जनवरी) को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार 2 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टैंकर को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
हादसे के बाद गंभीर रूप से हुए घायल
यह पूरा मामला जिले बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा पुल के नजदीक का है जहां चित्रकूट के भरतकूप के रहने वाला 22 वर्षीय युवक संतोष और अतर्रा का रहने वाला 23 वर्षीय युवक विजयपाल बाइक से अतर्रा से भरतकूप जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन का कहना है कि आज बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा पुल पर एच पी टैंकर के द्वारा एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गई. जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल बांदा ले जाया गया जहां पर उनकी मृत्यु हो गई है. उन्होंने बताया कि टैंकर की बरामदगी कर ली गई है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.