बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में पुलिस ने एक बैरियर कर्मचारी द्वारा साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रचने का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ता बैरियर कर्मचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता जिला पंचायत के बैरियर में कर्मचारी था और उसने खुद अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पहले 1 लाख 5 रुपये की लूट कारवाई और फिर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बैरियर कर्मचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी हुई रकम भी बरामद कर ली.
ये है मामला
पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कनवाड़ा बाईपास का है. दरअसल यहां जिला पंचायत के बैरियर में कार्यरत कर्मचारी अभय त्रिपाठी ने 20 मई 2022 को कोतवाली नगर में अज्ञात लोगों द्वारा बैरियर से वसूली के 1 लाख 5 हजार की लूट की एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच कर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया. प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि घटना वाले दिन अभय त्रिपाठी व उसका एक सहकर्मी दिन में बैरियर में ड्यूटी में थे. उसका सहकर्मी बीमार होने के कारण दवा लेने चला गया था. उसी दौरान अभय ने योजना के तहत अपने तीन दोस्तों को बुलाकर उन्हें रुपए दे दिए और वहां से भगा दिया और और इसके बाद कोतवाली नगर में जाकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध लूट का मुकदमा पंजीकृत करा दिया.
लूट की रकम का बंटवारा करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी
वहीं केस रजिस्टर्ड होने के बाद एसओजी और पुलिस की टीम लूट के खुलासे में लग गई. जिसके बाद पुलिस ने लूट की शिकायत दर्ज कराने वाले कर्मचारी अभय त्रिपाठी सहित उसके तीन दोस्तों प्रशांत विश्वकर्मा , श्रेयस कुशवाहा और अभय सिंह को कोतवाली नगर क्षेत्र के कनवारा बाईपास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे लूट की रकम का बंटवारा कर रहे थे. जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया और पुलिस को साजिश की पूरी कहानी बता दी. इसके बाद पुलिस ने मौके से लूट में शामिल हुई पल्सर मोटरसाइकिल व लूट की रकम के 96 हजार 1 सौ रुपए भी बरामद कर लिए. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें