UP News: बांदा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान में अवैध रूप से चल रही नकली गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से गुटखा निर्माण करने वाली मशीनों सहित लगभग 15 लाख रुपए की निर्मित और अर्ध निर्मित गुप्त सामग्री बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. ये लोग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से गुटखा बनाने के लिए सामग्री लाते थे और अलग-अलग ब्रांड के गुटखा तैयार करके यूपी और एमपी के कई जनपदों में सप्लाई करते थे.
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल, बांदा के अतर्रा कस्बे में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर एक मकान में अवैध रूप से संचालित नकली गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से गुटखा बनाने वाली मशीनों से भारी मात्रा में गुटखा में प्रयुक्त होने वाली सामग्री और तैयार नकली गुटखे बरामद किए है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
Aligarh News: अलीगढ़ में बुर्के वाली औरत ने फेंकी महिला अस्पताल की महंगी दवाइयां, जांच में जुटा विभाग
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लाते थे कच्चा माल
इस पूरे मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि अतर्रा कस्बे में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली गुटखा बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान मौके से साढ़े 8 कुंतल सुपारी सवा 2 कुंतल तंबाकू निर्मित सुपारी 3 कुंटल कत्था और 1 कुंतल तंबाकू बरामद किया है. इसके साथ ही 8 बोरों में कई ब्रांड के तैयार नकली पान मसाला के पाउच भी बरामद किए हैं. बाजार में बरामद माल की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है. गुटखा बनाने के लिए कच्चा माल ये लोग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लाते थे.
की जा रही है जांच
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए इन्हें जेल भेजा जा रहा है और इसके अलावा जानकारी की जा रही है यदि इसमें और भी लोग शामिल होंगे तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी.