Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने एक फर्जी लूट का खुलासा किया है. इस मामले में लूट की झूटी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं. आरोपी बंधन बैंक का कर्मचारी था जिसने अपने साथ कुछ दिन पूर्व लूट की फर्जी साजिश रची थी.
इस मामले 17 मई को जानसठ कोतवाली में बंधन बैंक के एक कलेक्शन एजेंट इंद्रजीत ने अज्ञात बदमाशों पर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी ने पुलिस की दी गई तहरीर में बताया था कि कलेक्शन कर लाए जा रहे डेढ़ लाख रुपयों को उससे कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया है. शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में तत्काल 392 की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.
आरोपी की सूचना पर पुलिस ने दर्ज कर लिया था मुकदमा
इस मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए, लूट की झूठी सूचना देने पर बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से पुलिस ने लूट के बताए गए डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए हैं. घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि 17 मई को थाना जानसठ में एक सूचना मिली थी. जिसमें बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट द्वारा बताया गया कि मेरे साथ लूट कि घटना कारित की गयी है. जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा पहुंचकर उस घटना का संज्ञान लिया गया एवं 392 का एक मुकदमा पंजीकृत किया गया.
इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर आरोपी का हुआ पर्दाफाश
सीओ जानसठ शकील अहमद के मुताबिक इस संबंध में विस्तृत जांच और पूछताछ की गई, साथ ही सारे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस कलेक्ट किये गए. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि ये घटना स्वंय कलेक्शन एजेंट द्वारा किया गया है. जिसके संबंध में आज थाना जानसठ में मुकदमा पंजीकृत करके उसे जेल भेजा जा रहा है, उसके पास से जो 1 लाख 50 हजार रुपये की लूट की बात उसके द्वारा बताई गई थी वो बरामद कर लिया गया है. मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Auraiya Silver Loot Case: औरैया चांदी लूट केस को लेकर अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- 'सत्ताधारी MP के खिलाफ...'