Bareilly: बरेली में 'बाबा का बुलडोजर' लगातार भूमाफियाओं पर कार्रवाई कर रहा है. जिला प्रशासन ने करोड़ों रूपये की जमीन भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त करवाई है. इस जमीन पर वर्षों से भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा था. जिसके बाद डीएम के आदेश पर नबाबगंज और मीरगंज में सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त करवाया.
जमीन की मौजूदा कीमत 8 करोड़ रुपये
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जानकारी में आया है कि जिले भर में सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है और वहां पक्के निर्माण करवा रखे हैं. हमने सभी एसडीएम को ये निर्देश दिए हैं कि सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त करवाया जाए. उन्होंने बताया कि कई तालाबों पर भी कब्जे हैं जहां से कब्जा हटवाया जाएगा. नबाबगंज में 16 हेक्टेयर और मीरगंज में 14 बीघा जमीन कब्जा मुक्त करवाई गई है. जिस जमीन से कब्जा हटवाया गया है उसकी वर्तमान में 8 करोड़ रुपये कीमत है.
Hamirpur Road Accident: रोडवेज की बसों के टकराने से लगी आग, हादसे 35 से ज्यादा लोग घायल
यहां पर भी हुई कार्रवाई
वहीं बरेली विकास प्राधिकरण ने भी आज बड़ी कार्रवाई की है. बीडीए ने आज 5 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है. इन कॉलोनियों में साइट ऑफिस, सड़क, नाली और भवन का निर्माण/विकास कार्य कराया जा रहा था. जिसको बीडीए ने ध्वस्त कर दिया. नैनीताल रोड पर ग्राम दोहना पीतमराय के निकट लगभग 7000 वर्ग मीटर, नैनीताल रोड पर ग्राम दोहना पीतमराय के निकट लगभग 5000 वर्ग मीटर और 6000 वर्ग मीटर, ग्राम पस्तौर के पीछे बादशाह नगर, बरेली पर शिव कालोनी के नाम से लगभग 11 बीघा और ग्राम चिटौली के निकट अवैध निर्माणकर्ता द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के अवैध कॉलोनी हेतु साइट ऑफिस, बाउन्ड्रीवॉल, सड़क आदि का निर्माण/विकास कार्य कराया जा रहा था.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अफसरों को ये निर्देश दिए हैं कि भूमाफियाओं के खिलाफ सख्ती बरती जाए और उसी का नतीजा है कि जिला प्रशासन लगातार भूमाफियाओं पर शिकंजा कस रहा है.
ये भी पढ़ें-