UP News: बरेली में आयकर विभाग का छापा, बिल्डर के उड़े होश, मचा हड़कंप
Ramesh Gangwar News Update: सत्य साई बिल्डर्स के मालिक रमेश गंगवार के कई ठिकानों पर कुछ दिनों से आईटी की छापेमारी जारी है. कई विधायक और मंत्री के करोड़ों रुपये उसके प्रोजेक्ट में लगे हुए हैं.
Ramesh Gangwar News Today: बिल्डर रमेश गंगवार के ऑफिस पर पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. रमेश गंगवार सत्य साई के नाम से कंपनी चलाता है. उसके कई आईएएस, आईपीएस अधिकारियों से संबंध भी हैं. कई सांसद विधायक और मंत्रियों से भी रमेश गंगवार के अच्छे संबंध हैं और उनका कई सौ करोड़ रूपया रमेश गंगवार के प्रोजेक्ट में लगा हुआ है. छापेमारी भले ही बरेली में हो रही है, लेकिन हड़कंप लखनऊ और दिल्ली तक मचा हुआ है.
आयकर विभाग की टीमों को पता चला है कि रमेश गंगवार के पास करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति है. उसके पास करोड़ों का काला धन बताया जा रहा है. माना जा रहा है ब्यूरोक्रेसी और सफेदपोशों की काली कमाई को व्हाइट मनी में तब्दील किया जाता है. नेताओं और अधिकारियों की काली कमाई रमेश गंगवार के कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट में लगी हुई है. यही वजह है की एक साधारण सा व्यक्ति जिसे इन अधिकारियों और नेताओं ने फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया है.
रमेश गंगवार के शुभचिंतकों में हड़कंप
2006 में जिसे (रमेश गंगवार) को पुलिस ने स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया था और स्मैक तस्कर बड़े बड़े अफसरों का सबसे चहेता बन गया. रमेश गंगवार के यहां हो रही छापेमारी की जानकारी मिलते ही उसके शुभचिंतक उसके ऑफिस के बाहर इकट्ठे हो गए हैं. उनका कहना है कि ये एक राजनीतिक साजिश हो सकती है. रमेश गंगवार समाजसेवी है और सैकड़ों निर्धन कन्याओं का विवाह करवा चुका है.
केवल रमेश गंगवार को मिलते काम?
रमेश गंगवार को बरेली विकास प्राधिकरण ने 200 करोड़ रुपए का ठेका दिया था. बीडीए में केवल रमेश गंगवार को ही काम मिलता था और बीडीए के जो भी प्रोजेक्ट है उनके सारे काम रमेश गंगवार ही करता था. इतना ही नहीं उत्तराखंड में भी रमेश गंगवार को कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं. रमेश गंगवार उत्तराखंड के देहरादून में 100 करोड़ से पार्क और सड़क बनवा रहे थे. 100 करोड़ का काम प्रयागराज में भी मिला हुआ है.
बीडीए से 200 करोड़ से ज्यादा का काम रमेश गंगवार की फर्म को मिला है. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडी पुरम स्थित कार्यालय पर आईटी की छापेमारी चल रही है. वहीं हमने रमेश गंगवार से भी बात करने की कोशिश की जिस पर उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया. वहीं 48 घंटे से चल रही आईटी की रेड में अभी तक कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. माना जा रहा है कि ये रेड अभी कई घंटे तक और चल सकती है.
ये भी पढ़ें: Bareilly Income Tax Raid: रमेश गंगवार के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम ने मारा छापा, 24 घंटे बाद भी जांच जारी