बरेली में बच्चे ने बनाई अपने अपहरण की झूठी कहानी और फैल गई बच्चा चोर की अफवाह, अब पुलिस ने बताई ये बात
Crime News: यूपी (UP) के बरेली शहर में बच्चा चोरी गैंग की वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि बरेली पुलिस ने कहा कि, बच्चा चोरी जैसी कोई घटना बरेली में नहीं हुई है ये सब सिर्फ अफवाह है.
Bareilly News: बरेली (Bareilly) में इन दिनों मंकी मैन और मुहँनोचवा गैंग की तरह बच्चा चोरी गैंग की अफवाह शहर से लेकर देहात तक फैल गई है. जिस वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग बच्चा चोरी के शक में आए दिन कानून हाथ में ले रहे है और लोगों की पिटाई कर रहे हैं. वहीं इस मामले में एसएसपी ने कहा कि, बच्चा चोरी जैसी कोई घटना बरेली में नहीं हुई है ये सब सिर्फ अफवाह है. बरेली पुलिस इस तरह की घटनाओं का खंडन करती है.
बच्चा चोर के शक में लोगों की पिटाई
बरेली की जनता इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों से काफी दहशत में है. जिस वजह से जहां कहीं भी किसी को संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ रहा है लोग कानून अपने हाथ में लेकर उसकी पिटाई करने लगते हैं. बरेली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के कई मामले सामने आए है जहां बच्चा चोरी के शक में लोगों को पिटाई की गई है. आज किला इलाके में भी दो बच्चों को लेकर मां बाप कहीं जा रहे थे लोगों ने उन्हें बेरहमी से बच्चा चोर समझकर पीट दिया. वहीं एक स्कूल के छात्र ने तो अपने अपहरण की झूठी कहानी बना डाली जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद
बच्चे ने बनाई अपने अपहरण की कहानी
बरेली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बच्चा चोरी या अपहरण जैसी कोई बात शहर में नहीं हो रही है. इस तरह की अफवाहों का बरेली पुलिस पूरी तरह से खंडन करती है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि आज राधा माधव स्कूल के क्लास 6 के छात्र के अपहरण के कोशिश की सूचना आई थी. बच्चे ने बताया था कि दो लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. लेकिन किसी ने बच्चे को ले जाते देख लिया तो बदमाशों ने बच्चे को छोड़ दिया. पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो सारी हकीकत सामने आ गई, पता चला कि बच्चा आज स्कूल ही नहीं आना चाह रहा था.
पुलिस ने की लोगों से ये अपील
एसएसपी ने बताया कि बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के विचरण करने जैसी तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं, जोकि भ्रामक और काल्पनिक हैं. इस तरह की अफवाहों से सीधे-साधे लोगों में भय का वातावरण बनता है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने निर्देश दिए है कि सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी के द्वारा स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर दिन और रात दोनों वक्त ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करते हुए जनसामान्य से बात करें. साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है और सभी से अपील की जा रही है कि बच्चा चोरी सम्बन्धी अफवाहें असत्य और भ्रामक है. इसलिए इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए.