Chandauli News: यूपी के चंदौली जिले में कबाड़ी की दुकान पर सरकारी स्कूल की किताबों का ढेर मिला है. परिषदीय विद्यायल की किताबें कबाड़ी की दुकान में मिलने के बाद शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बीएसए एसके सिंह खुद इसकी जांच करने कबाड़ी की दुकान पर पहुंचे. 


बता दें कि कबाड़ी की दुकान पर एक शख्स परिषदीय विद्यालय की किताब के कई बंडल बेचने के लिए आया था. तभी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग को दी. सूचना मिलते ही बीएसए खुद कबाड़ी की दुकान पर पहुंच गए और किताबों को देखना शुरू कर दिया गया. किताबों के कई बंडल देखकर बीएसए के भी होश उड़ गए. 






बीएसए के पहुंचते ही किताब बेचने के लिए आया शख्स वहां से फरार हो गया. बीएसए ने बताया कि जैसे ही वो कबाड़ की दुकान में जांच करने के लिए पहुंचे उससे पहले ही जो शख्स किताब लेकर गया था वहां से फरार हो गया. बीएसए ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये किताबें यहां तक कैसे पहुंची हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.



ये भी पढ़ें:


Heavy Rain in UP: नोएडा-गाजियाबाद में कई जगहों पर जलजमाव, पूर्वी यूपी में बाढ़ से परेशान लोग


UP Election 2022: संजय निषाद ने बीजेपी से मांगी 70 सीटें, योगी सरकार से की 6 बड़ी मांग