एबीपी की खबर का असर: यूपी के मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. अरुण द्विवेदी को सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी में ईडब्ल्यूस कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी मिली थी. इस नियुक्ति पर काफी विवाद हुआ था.
लखनऊ. यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. अरुण द्विवेदी की ईडब्ल्यूएस कोटे से हुई नियुक्ति पर मचे विवाद के बाद आखिरकार उन्होंने इस्तीफा दे दिया. बता दें कि एबीपी न्यूज ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में मंत्री के भाई अरुण द्विवेदी की ईडब्ल्यूएस कोटे से हुई नियुक्ति की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद खुद सतीश द्विवेदी को सफाई भी देनी पड़ी थी. बहरहाल, काफी विवाद के बाद आखिरकार अरुण द्विवेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मामला सामने आने के बाद विपक्षी दल सरकार पर हमलावर थे.
कुलपति ने सौंपी थी रिपोर्ट
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपनी रिपोर्ट सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपी थी. सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी की ईडब्ल्यूएस कोटा से विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई है. उन्होंने बताया कि नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी थी और साक्षात्कार की वीडियोग्राफी कराई गई थी. अरुण द्वारा प्रस्तुत किया गया ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र प्रशासन ने जारी किया है.
कुलपति ने ये भी कहा था कि नियुक्ति करते वक्त उन्हें यह नहीं मालूम था कि अरुण प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई हैं. उन्हें सोशल मीडिया के जरिए यह मालूम हुआ कि अरुण मंत्री के भाई हैं.
मंत्री ने आरोपों को बताया था बेबुनियाद
वहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था. द्विवेदी ने शनिवार को सोनभद्र में संवाददाताओं से बातचीत में इस बारे में पूछे जाने पर कहा उनकी तथा उनके भाई की आमदनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को चयन के लिए जो प्रक्रिया अपनानी थी उसमें किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया है. फिर भी अगर किसी को कुछ गलत लगता है तो वह जांच के लिए तैयार हैं.
विपक्ष ने की जांच की मांग
बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई को गरीब कोटे से नियुक्ति दिए जाने के मामले पर विपक्ष ने सरकार पर हमला शुरू कर दिया था. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मामले में मंत्री सतीश द्विवेदी की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर डाली थी.
ये भी पढ़ें: