Basti News: यूपी में गैस कटर से ATM काट ले गए चोर, धुआं देख लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
UP News: इस चोरी की घटना का एक लाइव फुटेज सामने आया है, जहां पर चोर बिना डरे एटीएम के पास आते हैं और एटीएम को खाली कर चंपत हो जाते हैं.
Basti ATM Loot: उत्तर प्रदेश की पुलिस कितनी चुस्त और दुरुस्त है, इसकी एक वानगी बस्ती में देखने को मिली. यहां पर थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर चोर बड़ी ही बेफिक्री से आए और एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपये लेकर चलता बने. इस चोरी की घटना का एक लाइव फुटेज सामने आया है, जहां पर चोर बिना डरे एटीएम के पास आते हैं और एटीएम को खाली कर चंपत हो जाते हैं. मतलब ऐसा लग ही नहीं रहा है कि चोर के अंदर पुलिस नाम का कोई डर हो.
पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल
इस चोरी के बाद पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़ हो रहे हैं, क्योंकि सर्द रात में जहां पुलिस के आलाधिकारी रातभर पेट्रोलिंग का दावा करते थकते नहीं हैं. वहीं थाने से चंद कदमों की दूरी पर एटीएम उड़ा ले जाना बस्ती की पुलिस के सारे दावों पर पानी फेर रहा है. दरअसल बस्ती के कप्तानगंज कस्बे में लगे एसबीआई की एटीएम मशीन को चोर गैस कटर से काटकर उठा ले गए और जब लोगों को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने इस बात की जानकारी कप्तानगंज पुलिस को दी.
मॉनिटर डिस्प्ले भी अपने साथ उड़ा ले गए चोर
वहीं इस पूरे मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे उधर से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर एटीएम के केबिन से निकलते धुएं पर पड़ी. उन्हीं में से किसी ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने शटर उठाया तो अंदर का नजारा देख होश उड़ गए. क्योंकि यहां पर एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरों ने नगदी उड़ा ली थी. वहीं चोर यहीं पर नहीं रुके वह एटीएम के साथ में मशीन में लगा मॉनिटर डिस्प्ले भी अपने साथ उड़ा ले गए.
Kanpur News: मोहब्बत पूरी नहीं हुई तो प्रेमी युगल ने दी जान, ट्रेन के आगे कूदकर मौत को लगाया गले